20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सावन में बटोरनी है तारीफ तो लहरिया में जानें लेटेस्ट फैशन …

सावन का महीना नजदीक आते ही पिंकसिटी के बाजारों में लहरियों की बहार आ गई है। जयपुर का परकोटे का बाजार हो या फिर शॉपिंग मॉल, हर जगह लहरियों का कलेक्शन देखने को मिल रहा है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Savita Vyas

Jul 18, 2018

lehariya

सावन में बटोरनी है तारीफ तो लहरिया में जानें लेटेस्ट फैशन ...

सविता व्यास

जयपुर। सावन का महीना नजदीक आते ही पिंकसिटी के बाजारों में लहरियों की बहार आ गई है। जयपुर का परकोटे का बाजार हो या फिर शॉपिंग मॉल, हर जगह लहरियों का कलेक्शन देखने को मिल रहा है। वीमन ही नहीं, लड़कियों में भी लहरिये को लेकर खासा क्रेज है। वहीं, लहरियों की डिमांड के चलते दुकानदारों को भी अच्छे कारोबार की उम्मीद है। मार्केट में लहरिया सूट और कुर्ती का काफी कलेक्शन अवेलेबल है। इसमें शिफॉन, कॉटन, जॉर्जट और कोटा डोरिया फैब्रिक हिट हैं। लड़कियों को देखते हुए सॉफ्ट कलर ज्यादा यूज में आ रहे हैं। वहीं सूट को हैवी लुक देने के लिए गोटा पत्ती वर्क भी किया जा रहा है। चंदेरी और कॉटन फैब्रिक पर गोटा पत्ती की डिमांड सबसे ज्यादा है।

मल्टी कलर लहरियों का भी क्रेज

लहरिया खरीदने आई निकिता ने बताया कि लहरिया को सावन में विशेष तौर पर पसंद किया जाता है। सावन में विशेष रूप से वॉर्डरॉब में लहरिया साड़ी और सूट को जगह दी जाने लगती है। सावन में लहरिया के ड्रेस मेटेरियल पहनने का अपना ही मजा है। सावन के आते ही सदाबहार लहरिया फिर से दिखाई देने लगा है ट्रेडिशन को देखते हुए।

लुभा रहे लहरिया सूट और दुपट्टे

दुकानदार गोविंद ने बताया कि इस समय लहरियों की बिक्री परवान पर है। लहरिये की कुर्तियां पांच सौ रुपए से लेकर 1500 रुपए तक की रेंज में उपलब्ध हैं। वहीं दुपट्टे 100 रुपए से लेकर 1000 रुपए तक की कीमत में उपलब्ध है। दुपट्टों को विभिन्न तरह की लेस लगाकर आकर्षक रूप दिया जा रहा है। आमतौर पर लहरियों में दो रंगों का प्रयोग किया जाता है, लेकिन बढ़ती डिमांड और बदलते फैशन ट्रैंड के कारण इसे अब मल्टी कलर में भी बनाया जाने लगा है। कुर्ती, लॉन्ग सूट, स्कर्ट, ट्यूनिक, दुपट्टे, वॉच बेल्ट्स और बैग्ज में रंग-बिरंगे लहरिया को यूज में लिया जा रहा है। लहरिया की स्कर्ट और टॉपर में भी वेरायटी के चलते इसे भी लड़कियां खूब पसंद कर रही हैं।