जयपुर

नेताओं ने जन्मभूमि छोड़ बनाई कर्मभूमि, सत्ता का द्वार बनी राजधानी

राजनीति की आबोहवा ही कुछ ऐसी होती है जहां सत्ता के लिए जगह मिले तो नेता जी जन्म भूमि छोड़कर दूसरी जगह पहुंच जाते हैं।

2 min read
Oct 27, 2023
Rajasthan Vidhan Sabha Election 2023,Rajasthan Vidhan Sabha Election 2023,Rajasthan Vidhan Sabha Election 2023

राजनीति की आबोहवा ही कुछ ऐसी होती है जहां सत्ता के लिए जगह मिले तो नेता जी जन्म भूमि छोड़कर दूसरी जगह पहुंच जाते हैं। खासतौर पर राजधानी जयपुर में तो कांग्रेस हो या भाजपा, ऐसे नेताओं की लंबी फेहरिस्त है जिनका जन्म कहीं और हुआ और वे जयपुर शहर से विधानसभा में पहुंच गए।

शेखावाटी का दबदबा : राजधानी जयपुर में आकर चुनाव लड़ने वाले नेताओं में सबसे ज्यादा संख्या शेखावाटी से आने वाले नेताओं की है जो वहां से अपने राजनीतिक कॅरियर को शुरू कर जयप़ुर की राजनीति में छा गए। जयपुर में एक बार नहीं बल्कि कई बार विधानसभा में गए और मंत्री तक बनकर सरकार में राज किया। इसके अलावा जयपुर की हवा बीकानेर, दाैसा और करौली वालों को भी भा गई।

राजनीतिक मजबूरी भी एक वजह : ऐसे राजनेताओं में कई नेता ऐसे भी हैं जो सुरक्षित सीट की तलाश में चलते-चलते जयपुर में भाजपा का गढ़ माने जाने वाली सीटों पर ऐसे आकर जमे जो आज तक जमे हुए हैं। कई नेता ऐसे भी हैं जिनकी शिक्षा जयपुर में हुई और उन्होंने पहला चुनाव भी जयपुर की सीटों में से लड़ा और जीत भी हासिल कर ली।

जयपुर के नेता थोड़ा पीछे :

वैसे जयपुर के मूल निवासी रहे कांग्रेस और भाजपा के कुछ नेता ऐसे भी हुए जिन्होंने जीत का रेकॉर्ड भी बनाया। हवामहल से भाजपा के भंवर लाल शर्मा छह बार विधायक रहे। उनके नाम इस क्षेत्र से 1977 से 2003 तक विधायक रहने का रेकॉर्ड है। इससे पहले जनसंघ से गिरधारी लाल भार्गव 1972 और कांग्रेस के दिग्गज नेता रामकिशोर व्यास 1957 में विधायक रहे थे। इसी तरह किशनपोल से श्रीराम गोटेवाला और बनीपार्क से शिवराम शर्मा दो-दो बार विधायक बने। लेकिन फिर भी बाहर से जयपुर आए नेता भारी पडे़ हैं।
नेता - जन्म या परिवार -- विधानसभा सीट
भैंरोसिंह शेखावत- सीकर- किशनपोल- आमेर
नवलकिशोर शर्मा- दौसा- जयपुर ग्रामीण
जनार्दन सिंह गहलोत- झुंझुनूं- गांधीनगर और करौली
घनश्याम तिवाड़ी- सीकर- सांगानेर
कालीचरण सराफ- सीकर- जौहरी बाजार, मालवीय नगर
विधायक मोहनलाल गुप्ता, दौसा - किशनपाेल
बृजकिशोर शर्मा- दौसा - जयपुर ग्रामीण और हवामहल
महेश जोशी, करौली के टोड़ाभीम से परिवार आया - किशनपोल- हवामहल
नरपत सिंह राजवी - सीकर- विद्याधरनगर
प्रताप सिंह खाचरियावास- जोधपुर- सिविल लाइंस
सतीश पूनिया - चूरू - आमेर
अशोक लाहोटी- बीकानेर- सांगानेर
अरुण चतुर्वेदी- भरतपुर - सिविल लाइंस

Published on:
27 Oct 2023 08:27 pm
Also Read
View All

अगली खबर