8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर में फिर से हादसा, CNG गैस पाइप में लीकेज; तेज धमाके की आवाज से मची अफरा-तफरी

Jaipur News: कालवाड़ और करधनी थाना क्षेत्र में पिछले 14 दिनों में भूमिगत गैस लाइन के रिसाव की यह दूसरी घटना है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Alfiya Khan

Dec 27, 2024

pipeline in Kalwad Road Hathoj

जयपुर। जयपुर-अजमेर हाईवे स्थित भांकरोटा के पास सात दिन पहले टैंकर से गैस रिसाव व आग की खौफनाक घटना को लोग अभी भूल नहीं पाए थे कि गुरुवार को कालवाड़ रोड हाथोज में पानी की पाइप लाइन डालते समय भूमिगत गैस लाइन में रिसाव हो गया, जिससे अफरा-तफरी मच गई और लोग दहशत में आ गए।

पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हाथोज में बालाजी मंदिर के पास कालवाड़ की दिशा में बीसलपुर परियोजना के तहत पेयजल पाइप लाइन बिछाने का काम चल रहा था। शाम को खुदाई करते समय भूमिगत गैस लाइन में कटाव हो गया, जिससे गैस रिसाव शुरू हो गया।

रिसाव से पहले सड़क पर धमाके की आवाज भी आई और इसके बाद धुआं उठने लगी। गैस रिसाव होते ही पानी की लाइन डाल रहे मजदूर घबराकर दूर भाग गए, वहीं सड़क पर गुजर रहे वाहन भी भांकरोटा जैसे हादसे की आशंका से रुक गए। आस-पास के दुकानदार भी अपनी दुकानों से दूर हो गए। सूचना पर पहुंचे गैस कंपनी के तकनीकी विशेषज्ञों ने काफी मशक्कत के बाद गैस रिसाव पर काबू पाया, जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।

रिसाव के बाद जाम

गैस रिसाव की घटना के बाद कालवाड़-जयपुर रोड पर जाम की स्थिति बन गई, जिसे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नियंत्रित किया। कालवाड़ और करधनी थाना क्षेत्र में पिछले 14 दिनों में भूमिगत गैस लाइन के रिसाव की यह दूसरी घटना है।

यह भी पढ़ें: गैस पाइपलाइन में धधक उठी आग, मचा हडकंप; जेल में बंद कैदियों की अटकी सांसें, 5 झुलसे