scriptएलईडी बल्ब मामला… लोगों से ठगी तो नहीं कर रहा विद्युत निगम! पैसा वसूलने के बाद भी बिल में जोड़ी जा रही राशि | LED amount added to bill after collected money by Jaipur Vidhyut Nigam | Patrika News
जयपुर

एलईडी बल्ब मामला… लोगों से ठगी तो नहीं कर रहा विद्युत निगम! पैसा वसूलने के बाद भी बिल में जोड़ी जा रही राशि

दो साल पहले एलईडी बल्ब उपलब्ध कराने की येाजना में किस्तों में राशि जमा करा चुके कुछ उपभोक्ताओं को अब फिर से बिल के साथ एलईडी की राशि जोड़ कर भेज दी गई

जयपुरNov 25, 2017 / 03:40 pm

dinesh

LED
जयपुर। जयपुर विद्युुत वितरण निगम की ओर से दो साल पहले एलईडी बल्ब उपलब्ध कराने की येाजना में किस्तों में राशि जमा करा चुके कुछ उपभोक्ताओं को अब फिर से बिल के साथ एलईडी की राशि जोड़ कर भेज दी गई है।
ठगा सा महसूस कर रहे उपभोक्ता

यह राशि देख ठगा सा महसूस कर रहे उपभोक्ता ओं ने इसकी शिकायत विद्युत निगम से भी की है, लेकिन अभी तक उन्हें इसका समाधान नहीं मिला है। हालांकि इनकी आपूर्ति करने वाली कंपनी का कहना है कि उनके पास जो भी जायज शिकायतें आ रही है, उनका तत्काल समाधान किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें
‘मौत‘ से पहले चेतन की ‘सेल्फी‘- मौत से पहले ये सब हुआ चेतन के साथ!

जिस कंपनी से ली वहीं बात करो
इस बारे में कुछ उपभोक्ताओं ने किरण पथ स्थित बिजली दफ्तर में बात की तो जवाब मिला कि उन्हें कंपनी ने बकाया की सूची भेजी है। उसी आधार पर बिल में इन्हें जोड़ा गया है।
शिकायत कहां दर्ज कराएं

शिकायत कहां दर्ज कराएं… इसका भी जवाब उपभोक्ताओं को नहीं मिल रहा। उपभोक्ताओं को टरकाते हुए यही कहा जा रहा है कि उन्हें इस तरह की और भी शिकायतें मिली है। इसके बारे में कंपनी को अवगत करवाया है। लेकिन वहां से कोई जवाब नहीं मिला है।
यह भी पढ़ें
जम्मू-कश्मीर की बर्फ करेगी राजस्थान को ठंड़ा, सर्दी के तीखे तेवरों का करना पड़ेगा सामना

यह भी पढ़ें
Video: नाहरगढ़ सुसाइड: ‘पद्मावती‘ और ‘अल्लाह के बंदे हैं हम‘ में उलझी पुलिस? दोस्तों के यहां जाने की कहकर घर से निकला था चेतन

इस तरह की शिकायत…
22 फरवरी 2016 को 7 एलईडी 700 रुपए का नकद भुगतान कर कावेर पथ स्थित बिजली दफ्तर से ली। लेकिन इसके बावजूद उनके नवबर 2017 के बिल में राशि जोडकऱ भेजी गई है।

Home / Jaipur / एलईडी बल्ब मामला… लोगों से ठगी तो नहीं कर रहा विद्युत निगम! पैसा वसूलने के बाद भी बिल में जोड़ी जा रही राशि

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो