scriptअभिनय और विचारों से सजा लिट फेस्ट | Lit Fest decorated with acting and ideas | Patrika News
जयपुर

अभिनय और विचारों से सजा लिट फेस्ट

कानोड़िया पीजी महिला कॉलेज ( Kanodiya College ) के इंग्लिश डिपार्टमेंट की ओर से लिटरेचर फेस्ट ‘सागा 19’ ( Lit Fest ‘Saga 19’ ) का आयोजन किया गया।

जयपुरNov 08, 2019 / 06:58 pm

Arvind Palawat

Kanodiya College: अभिनय और विचारों से सजा लिट फेस्ट

Kanodiya College: अभिनय और विचारों से सजा लिट फेस्ट,Kanodiya College: अभिनय और विचारों से सजा लिट फेस्ट,Kanodiya College: अभिनय और विचारों से सजा लिट फेस्ट,Kanodiya College: अभिनय और विचारों से सजा लिट फेस्ट,Kanodiya College: अभिनय और विचारों से सजा लिट फेस्ट

जयपुर. कानोड़िया पीजी महिला कॉलेज ( Kanodiya College ) के इंग्लिश डिपार्टमेंट की ओर से लिटरेचर फेस्ट ‘सागा 19’ ( lit fest t ‘Saga 19’ ) का आयोजन किया गया। दो दिवसीय इस लिटरेचर फेस्ट की शुरुआत कॉलेज स्टूडेंट्स के स्वरचित थियेटर प्ले ‘ब्रेक द वॉल्स’ के मंचन से हुई। इसके बाद मुख्य अतिथि के रूप में जानी-मानी लेखिका व प्रोफेसर लक्ष्मी कनन एवं प्रो. राजुल भार्गव का इन्टेरेक्टिव सेशन हुआ, जिसके बाद लक्ष्मी कनन लिखित पुस्तक ‘सिपिंग द जैसमिन मून’ का विमोचन हुआ। कानोड़िया कॉलेज ट्रस्ट के चेयरमैन रिटायर्ड जस्टिस पानाचन्द जैन, महाविद्यालय निदेशक डॉ. रश्मि चतुर्वेदी, प्राचार्या डॉ. सीमा अग्रवाल एवं राजस्थान यूनिवर्सिटी के अंग्रेजी विभाग की पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. सुधा राय की ओर से किया गया।
पहले दिन कई इंटरकॉलेज प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं जिसमें ‘क्रॉस द लीड्स’ में कानोड़िया कॉलेज की टीम विजेता रही। ‘पथेटिक फैलेसी’ में कॉलेज की ही नन्दिनी अग्रवाल विजेता रहीं। ‘वॉक्स लिटैऊ’ में 6 कॉलेजेज़ की टीमों ने भाग लिया, जिसमें से 4 टीमें कल आयोजित होने वाले सैकंड राउंड के लिये क्वालिफाई हुई।

Home / Jaipur / अभिनय और विचारों से सजा लिट फेस्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो