scriptसाढे़ छह महीने में सबसे कम नए कोरोना मरीज दर्ज | Lowest new corona patient recorded in six and a half months | Patrika News
जयपुर

साढे़ छह महीने में सबसे कम नए कोरोना मरीज दर्ज

साढे़ छह महीने में सबसे कम नए कोरोना मरीज दर्जजयपुर जिले से सिर्फ 23 नए मरीज मिले19 इलाकों से मिले संक्रमित अधिकतम संख्या भी 2 पर सिमटी आज कोई इलाका नहीं रहा हॉट स्पॉट

जयपुरJan 18, 2021 / 07:20 pm

Tasneem Khan

 Lowest new corona patient recorded in six and a half months

Lowest new corona patient recorded in six and a half months

Jaipur जयपुर जिले में सोमवार को कोरोना संक्रमण के नए मरीजों की संख्या साढ़े छह महीने में सबसे कम दर्ज की गई है। इस दिन जयपुर जिले से 23 नए कोरोना रोगी दर्ज हुए हैं। इससे पहले 29 मई 2020 में जयपुर में नए कोरोना पॉजिटिव 23 दर्ज किए गए थे। इसके बाद से यह संख्या बढ़ती गई। 30 मई को 29 और 31 मई को 30 कोरोना पॉजिटिव जयपुर में मिले थे। तब से अब तक संक्रमण दर में लगातार इजाफा हुआ है। इन छह महीने 19 दिनों बाद यह संख्या फिर कम हुई है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक जयपुर जिले का संक्रमण अब 19 इलाकों में सिमट गया है। खास बात यह है कि किसी इलाके को हॉट स्पॉट नहीं कहा जा सकता। किसी भी इलाके से अधिकतम दो नए मरीज ही मिले हैं। झोटवाड़ा से आज एक भी नया मरीज दर्ज नहीं किया गया है।
इन इलाकों में यह रही संख्या
कोरोना के आदर्श नगर से 2, मानसरोवर से 2, प्रतापनगर से 2, टोंक रोड से 2, ब्रहमपुरी, सी स्कीम, दुर्गापुरा, गांधीनगर, गोपालपुरा, गोविंदगढ़, जमवारामगढ़, मुरलीपुरा, सांगानेर, शास्त्रीनगर, सीतापुरा, एसएमएस, सोडाला, सुभाष चौक और वैशाली नगर से सिर्फ एक-एक नया कोरोना संक्रमित मरीज मिला है।

Home / Jaipur / साढे़ छह महीने में सबसे कम नए कोरोना मरीज दर्ज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो