31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देखें फोटो/वीडियो: 108 कलशों के जल से हुआ कृष्ण बलराम का महाभिषेक

जगतपुरा स्थित श्री कृष्ण बलराम मंदिर के 11वें पाटोत्सव के पांचवें एवं अंतिम दिन हुआ श्री कृष्णा बलराम का महाभिषेक, ठाकुर जी का मनमोहक अलंकार किया गया एवं विशेष पोशाक पहनाई गयी एवं गर्भगृह को फूल बंगला से सजाया गया।

2 min read
Google source verification
देखे फोटो/वीडियो: 108 कलशों के जल से हुआ कृष्ण बलराम का महाभिषेक

देखे फोटो/वीडियो: 108 कलशों के जल से हुआ कृष्ण बलराम का महाभिषेक

इस अवसर पर ठाकुर जी को 108 भोग अर्पित किये गये। शाम 6:30 बजे भगवान का मधुर एवं दिव्य द्रव्यों से महाभिषेक किया गया एवं पुष्प वर्षा की गयी तत्पश्च्यात महाआरती की गई| महाभिषेक के दौरान श्रीमान मधु पंडित दास इस्कॉन बैंगलोर अध्यक्ष, अक्षय पात्र फाउंडेशन एवं, वृंदावन चंद्रोदय मंदिर के अध्यक्ष एवं संचालक प्रतिनिधि मंडल एवं श्री कृष्ण बलराम मंदिर जयपुर के अध्यक्ष श्री अमितासन दास एवं अन्य प्रतिनिधि सदस्य उपस्थित रहे|

ब्रह्म संहिता की प्रार्थना के साथ श्री कृष्णा बलराम एवं श्री गौर निताई को 108 कलशों के पवित्र जल से अभिषेक किया गया| महाअभिषेक के दौरान भगवान को पंचामृत (दूध, दही, घी, शहद और मीठा पानी), पंचगव्य, विभिन्न प्रकार के फलों के रस, औषधियों (जड़ी-बूटियों) के साथ मिश्रित जल और नारियल पानी से अभिषेक कराया गया, तत्पश्चात भव्य महाआरती की गयी| अभिषेक समारोह के समापन पर भगवान पर तरह-तरह के फूलों की वर्षा की गयी| मंदिर में ठाकुर जी को विशेष प्रकार के 108 भोग अर्पित किये गये|

समारोह के अंत में मंदिर में भगवान का हरिनाम संकीर्तन के साथ भव्य पालकी निकाली गयी, साथ ही महा संकीर्तन का आयोजन हुआ जिसमें भक्तों ने हरे कृष्ण संकीर्तन में नृत्य कर भाग लिया एवं भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया|

इस पूरे कार्यक्रम को मंदिर के युटुब चैनल हरे कृष्ण जयपुर पर लाइव के माध्यम से लोगों तक पहुंचाया गया| अंत में मंदिर में आये सभी भक्तो के लिए प्रसादी वितरण किया गया|