
जयपुर। आइ एम सॉरी, गुड बाय एवरी वन... मैं मेरी मर्जी से आत्महत्या कर रही हुं...ऐसा लिखकर गोविंददेव जी मंदिर के महंत अंजनी कुमार गोस्वामी की पुत्रवधु निवेदिता ने मंगलवार सुबह आत्महत्या कर ली। परिजन चुन्नी का फंदा काटकर सुबह 11 बजे निवेदिता गोस्वामी को गणगौरी अस्पताल लेकर गए थे। जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची माणकचौक थाना पुलिस ने शव को एसएमएस हॉस्पिटल की मार्चरी में रखवाया है।
माणक चौक थाना क्षेत्र में ख्वासजी का रास्ते में बनी हवेली में गोविंद देवजी महंत का परिवार रहता है। पुलिस उपायुक्त अनिल परिस देशमुख ने बताया कि सुबह 11 बजे करीब घर में मौजूद नौकरानी व अन्य महिलाओं ने निवेदिता को फंदे पर लटका हुआ देखा था। परिजनों ने फंदे को काट कर निवेदिता को गणगौरी अस्पताल लेकर गए। जहां पर डॉक्टर्स ने उसको मृत घोषित कर दिया।
घर में मौजूद महिलाओं ने पुलिस को बताया कि फंदे से नीचे उतारने तक निवेदिता की सांसें चल रही थी। पुलिस अधिकारियों के अनुसार जांच में मौके से एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें मर्जी से आत्महत्या करने की बात लिखी है। मौके पर पहुंची एफएसएल टीम करीब दो घंटे तक कमरे सर्च करके साक्ष्य जुटाएं हैं। पुलिस ने निवेदिता के पीहर पक्ष को सूचना दी है उनके आने के बाद शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
शादी को हुए थे 15 साल
पुलिस ने बताया कि उदयपुर निवासी निवेदिता का विवाह 2007 में महंत अंजनीकुमार गोस्वामी के पुत्र मानस गोस्वामी के साथ हुआ था। उनके दो बच्चिया हैं। निवास स्थान से करीबन 500 मीटर की दूरी पर गोविंद जी का मंदिर हैं। महंत अंजनी कुमार और उनके पुत्र मानस गोस्वामी सुबह 7 बजे ही मंदिर चले गए थे।
Published on:
10 May 2022 09:26 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
