19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mahavir Jayanti 2023 : भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव पर शोभायात्रा में नजर आएगा जीवन चरित्र

Mahavir Jayanti 2023 : जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर का 2622वां जन्म कल्याणक महोत्सव (जन्म जयन्ती) 3 अप्रेल को मनाया जाएगा। इस दिन मंदिरों में विशेष सुबह से ही विशेष पूजा—अर्चना होगी।

less than 1 minute read
Google source verification
Mahavir Jayanti 2023 : भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव पर शोभायात्रा में नजर आएगा जीवन चरित्र

Mahavir Jayanti 2023 : भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव पर शोभायात्रा में नजर आएगा जीवन चरित्र

जयपुर। जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर का 2622वां जन्म कल्याणक महोत्सव (जन्म जयन्ती) 3 अप्रेल को मनाया जाएगा। इस दिन मंदिरों में विशेष सुबह से ही विशेष पूजा—अर्चना होगी। भगवान महावीरजी के संदेशों को आत्मसात किया जाएगा। वहीं इस दिन परकोटे में राजस्थान जैन सभा की ओर से शोभायात्रा निकाली जाएगी। भगवान महावीर के जीवन चरित्र को दर्शाती 24 झांकियां आकर्षण का केन्द्र होगी। वहीं बैंडवादन के साथ लवाजमा शामिल होगा। इससे पहले समाजबंधुओं की ओर से तीन दिवसीय आयोजन एक अप्रेल को शुरू होंगे। दो अप्रेल को कॉलोनियों के मंदिरों में प्रभातफेरी व शोभायात्रा निकलेगी।

राजस्थान जैन सभा जयपुर के तत्वावधान में एक अप्रेल को शाम को गोपालजी का रास्ता स्थित श्री दिगम्बर जैन मंदिर महावीर स्वामी (कालाडेरा) में आरती थाली सजाओ प्रतियोगिता के बाद भगवान महावीर की 108 दीपों से सामूहिक महाआरती होगी। इसके बाद महिला मण्डलों एवं अन्य संगठनों द्वारा नृत्य, भजन गायन तथा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। 3 अप्रेल को जयन्ती दिवस के मौके पर सुबह 7 बजे से मनिहारों का रास्ता स्थित महावीर पार्क से शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो चौडा रास्ता, त्रिपोलिया बाजार, जौहरी बाजार, बापू बाजार, न्यू गेट होते हुए रामलीला मैदान पहुंचेगी। शोभायात्रा में ज्ञान वर्धक तथा संदेशात्मक झांकियां शामिल होगी, वहीं महिला मण्डल के अलावा बैण्ड बाजे, लवाजमा तथा रथ में विराजमान श्रीजी भी शामिल होंगे।

यह भी पढ़े : 21 तोपों की गर्जनाओं के बीच हुआ रामलला का जन्माभिषेक, छाया उल्लास, भक्तों की उमड़ी भीड़

रामलीला मैदान में होगी धर्मसभा
मंत्री विनोद जैन 'कोटखावदा' के मुताबिक रामलीला मैदान में आचार्य वसुनन्दी ससंघ सहित जयपुर में प्रवासरत अन्य आचार्य, आर्यिका माताजी ससंघ के सानिध्य में धर्म सभा होगी। धर्म सभा में झण्डारोहण, चित्र अनावरण, दीप प्रज्जवलन, मंगलाचरण, महावीर जयन्ती स्मारिका विमोचन सहित साधु संतों के मंगल प्रवचन होगें।