14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

200 कुण्डीय महायज्ञ एवं विराट सनातन धर्म सामाजिक समरसता सम्मेलन” में होगा महायज्ञ आयोजन

राष्ट्र के लिए एकता की ओर एक महत्वपूर्ण कदम

less than 1 minute read
Google source verification
200 कुण्डीय महायज्ञ एवं विराट सनातन धर्म सामाजिक समरसता सम्मेलन

200 कुण्डीय महायज्ञ एवं विराट सनातन धर्म सामाजिक समरसता सम्मेलन

हिन्दू समाज के विभिन्न वर्गों और जातियों में सामाजिक समरसता (Samajik Samrasta), बंधुत्व, और एकता की भावना को जागृत करने के उद्देश्य से, 'सनातन संस्कृति जागरण संघ' ने भगवान नीलकण्ठ महादेव मंदिर, भीनमाल, में 28 से 30 अक्टूबर 2023 को "200 कुण्डीय महायज्ञ एवं विराट सनातन धर्म समरसता सम्मेलन" का आयोजन करने का निर्णय लिया है। इस महायज्ञ में लगभग 4000 याज्ञिक आहुति देने के लिए सम्मिलित होंगे। आयोजनकर्ता राव प्रेमसिंह (Rao Prem Singh Jalore) ने बताया कि कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सम्पूर्ण हिन्दू समाज को सादर आमंत्रण दिया गया है। महायज्ञ के दौरान राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न विद्वानों द्वारा व्याख्यान और प्रवचन भी आयोजित किए जाएंगे। साथ ही, आर्ष गुरुकुल महाविद्यालय आबू पर्वत के ब्रह्मचारियों द्वारा योग व्यायाम और प्रदर्शन कार्यक्रम भी होगा। राव प्रेम सिंह ने बताया कि इस सामाजिक समरसता (Samajik Samrasta) सम्मेलन में हम सभी मिलकर राष्ट्र की एकता और समरसता की ओर कदम बढ़ाएंगे। सभी को इस महायज्ञ में भाग लेने की आमंत्रणा दी जाती है।