
मेकअप करने में ब्रश की बड़ी भूमिका होती है। इस पूरी प्रक्रिया में चेहरे के अलग-अलग भाग को उभारने के लिए तरह-तरह के ब्रश का प्रयोग किया जाता है। इनके फाइबर्स, आकार और प्रयोग इन्हें एक दूसरे से अलग बनाते हैं। फाउंडेशन ब्रश, ब्लैंडिंग ब्रश, एंगल्ड ब्रश, कॉन्टोरिंग ब्रश, आईशेडो ब्रश और आईलाइनर ब्रश इन्हीं में से एक हैं। जरूरत के अनुसार जब इनका प्रोडक्ट्स के साथ प्रयोग किया जाता है तो ये फीचर्स को हाईलाइट करते हैं।
फिनिशिंग के लिए फाउंडेशन ब्रश : इस ब्रश का काम फाउंडेशन को फिनिशिंग देना होता है ताकि प्रोडक्ट केकी न लगे। अच्छी क्वालिटी का ब्रश, मेकअप को बिल्कुल बदल सकता है। इससे फाउंडेशन को अच्छी तरह से ब्लैंड करने में मदद मिलती है। इसके लिए आप टेपर्ड फाउंडेशन ब्रश का प्रयोग भी कर सकते हैं। ये आमतौर पर फ्लैट होते हैं। इनसे लिक्विड फाउंडेशन लगाना आसान होता है। इस ब्रश से फाउंडेशन लगाने के बाद आपको उसे अच्छी तरह से सेट करना चाहिए।
एयरब्रश जैसा लुक देगा स्टिपलिंग ब्रश: फाउंडेशन ब्रश की तरह स्टिपलिंग ब्रश का प्रयोग भी बेस के लिए किया जा सकता है। स्टिपलिंग ब्रश आपको एयरब्रश जैसा लुक देता है। यदि आप इस ब्रश को ध्यान से देखेंगे तो पाएंगे कि बेस की तुलना में ब्रश के सिरे बहुत हल्के और पंखदार होते हैं।
एंगल्ड ब्रश के मुलायम फाइबर्स: एंगल्ड ब्लश ब्रश का प्रयोग पाउडर या ब्लश को गालों पर लगाने के लिए किया जाता है। यह ब्रश एक ओर से छोटा और दूसरी ओर से बड़ा होता है। इसके फाइबर्स मुलायम होते हैं, जो उत्पाद को त्वचा पर अच्छी तरह से सेट करते हैं।
स्किन को एक खास टच देगा फैन ब्रश : फैन ब्रश आपके मेकअप को उभार देता है। इसका प्रयोग करते हुए जब आप हाईलाइटर लगाते हैं तो ब्रश पर उत्पाद की सही मात्रा लेकर उसे सेट करना आसान होता है और आपके फीचर्स उभरकर आते हैं। इसकी मदद से आप क्रीम, लिक्विड और पाउडर हाईलाइटर को आसानी से लगा सकते हैं।
Published on:
21 Nov 2020 07:41 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
