41 दिवसीय मंडला विलाक्कू के तहत खातीपुरा स्थित अय्यप्पा मंदिर में भगवान का अभिषेक हुआ। मंदिर में पुष्पों से सजावट की गई व दीपमालाएं प्रज्वलित कर मंडला विलाक्कू मनाया गया। खातीपुरा स्थित अय्यप्पा मंदिर में पल्लिउणरत के बाद गणेश हवन के साथ ही भगवान अय्यप्पा का पंचामृत अभिषेक हुआ। विशेष शृंगार के बाद आरती हुई। शाम को दीप आराधना के तहत 501 दीप प्रज्वलित किए गए और भगवान का पुष्प अभिषेक हुआ। शयन आरती बाद अन्नकूट प्रसादी हुई। मन्दिर प्रवक्ता संजय कृष्णन ने बताया कि महोत्सव का समापन 27 दिसंबर को होगा।