
टैंट गोदाम में भीषण आग, 30 टीनशेड के कच्चे घर जले
जयपुर।बिंदायका थाना इलाके में सिरसी रोड़ स्थित श्रीराम पाल वाले बालाजी मंदिर के पास एक टैंट गोदाम में शुक्रवार सुबह आग लग गई। धीरे धीरे आग ने विकराल रुप धारण कर लिया। आग ने आस-पास बने तीस टीन शेड के कच्चे घरों को अपनी चपेट में लिया। गनीमत यह रही कि टैंट गोदाम व टीनशेड के कच्चे घरों में मजदूर नहीं थे वरना बड़ा हादसा हो सकता था। आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक जानकारी के मुताबिक सिरसी में राकेश जैन को जैन टैन्ट डेकोरेटर्स के नाम से दो-ढाई बीघा जमीन में फैला टैंट गोदाम है। आग के समय गोदाम में दो कर्मचारी व गोदाम मालिक मौजूद थे। गोदाम में धुआं उठता देख उन्होंने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम व फायर बिग्रेड को दी। आग की शुरूआत टैंट गोदाम के एक छोटे हिस्से में लगी थी लेकिन रेशमी कपड़ा, लकड़ी, सोफे, कारपेट, कुर्सियां, फर्नीचर सहित स्टेज का सामान में तेजी से आग फैलती चली गई। देखते ही देखते आग ने टैंट ऑफिस व गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। आग ने विकराल रूप धारण कर लिया जिससे गोदाम के पास ही बने नगर निगम में डोर-टू-डोर से कचरा उठाने वाले प्राइवेट कम्पनी के कर्मचारियों के टीनशेडनुमा कच्चे करीब 25-30 घर भी जलकर राख हो गए। आग से शादी समारोह में लगने वाले सजावटी टैंट के कपड़े, कारपेट, सोफे, गद्दे, कुर्सिया, फर्नीचर, डेकोरेशन का सामान जल गया। सूचना पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी गौत्तम लाल मौके पर पहुंचे। 8 दमकलों और तीन पानी के टैंकरों ने कई फेरे लगाकर ढाई घंटे में आग पर काबू पाया।
Published on:
06 Apr 2024 12:02 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
