19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

लोग बोले: अवैध डेयरियाें, अस्थाई अतिक्रमण और पार्किंग शुल्क से मुक्ति दिलाओ

राजस्थान पत्रिका के संवाद कार्यक्रम मेरा शहर मेरा मुद्दा रविवार को विद्याधर नगर में हुआ। इसमें ग्रेटर नगर निगम के वार्ड 21 से 26 तक के लोगों ने भाग लिया। वार्ड 23 से पार्षद भंवर लाल मालाकार और 24 से पार्षद रूप कंवर किसी शादी समारोह में होने की बात कह कार्यक्रम में नहीं आए। हालांकि, इन वार्डों से आए लोगों का कहना था कि सार्वजनिक कार्यक्रमों से दोनों ही पार्षद दूर रहते हैं।

Google source verification

जयपुर। राजस्थान पत्रिका के संवाद कार्यक्रम मेरा शहर मेरा मुद्दा रविवार को विद्याधर नगर में हुआ। इसमें ग्रेटर नगर निगम के वार्ड 21 से 26 तक के लोगों ने भाग लिया। वार्ड 23 से पार्षद भंवर लाल मालाकार और 24 से पार्षद रूप कंवर किसी शादी समारोह में होने की बात कह कार्यक्रम में नहीं आए। हालांकि, इन वार्डों से आए लोगों का कहना था कि सार्वजनिक कार्यक्रमों से दोनों ही पार्षद दूर रहते हैं।

इससे पहले इन वार्डों के लोगों ने अस्थाई अतिक्रमण, पार्किंग पर शुल्क लगने से लेकर शराब की दुकान से खराब होते माहौल, अवैध डेयरियों के संचालन की बात रखी। पार्षदों ने आश्वस्त किया कि समस्याओं का समाधान किया जाएगा। सफाई व्यवस्था से भी लोग नाराज दिखाई दिए।

बच्चों के लिए हो एक वार्ड में एक पार्क

निर्माण विहार के आस-पास अवैध पार्किंग होती है। थड़ी-ठेले लगते हैं। रात होते ही सडक़ किनारे समाजकंटक जुट जाते हैं। महिलाओं और बच्चों को आने जाने में दिक्कत होती है।

-प्यारेलाल चौधरी

कृष्णा नगर, जगदम्बा कॉलोनी में कई वर्ष से सडक़ का निर्माण नहीं हुआ है। इस वजह से कई जगह गड्ढे हो गए हैं। कचरे की गाड़ी नियमित रूप से आती है। स्ट्रीट लाइट की स्थिति ठीक है।

-बजरंग शर्मा

विद्याधर नगर में अवैध डेयरियों का संचालन हो रहा है। पार्षदों से शिकायत की , लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। शाम को मुख्य बाजार में गायें झुंड बनाकर घूमती हैं।

-सुभाष शर्मा

गणेश पार्क में वॉक वे खराब हो रहा है। यदि इसको समय रहते सही कर दिया जाएगा तो लोगों को दिक्कत नहीं होगी। पार्क में खंभे तो लग गए, लेकिन अब तक लाइटें नहीं लगी हैं।

-कर्नल छोटू सिंह राठौड़

निगम ने बाजार में पार्किंग पर शुल्क लगा दिया। 10 रुपए का सामान लेने जाओ 20 रुपए पार्किंग के लग जाते हैं। बच्चों के खेलने लिए एक वार्ड में एक पार्क जरूरत है।

-स्नेहलता साबू

सीकर रोड पर जलभराव की समस्या बहुत पुरानी है। इसका निस्तारण करवाया जाए। हर बारिश में लोगों का निकलना मुश्किल हो जाता है। घरों में आकर पानी भर जाता है।

-जितेंद्र मिश्रा