17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

लाठी और डंडों से लैस बदमाशों ने की चालक की हत्या

जयपुर। जगतपुरा रेलवे स्टेशन के पास बाइक से आए बदमाशों ने लाठी और डंडों से वारकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी। पुलिस ने जयपुरिया अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

Sep 21, 2023

जयपुर। जगतपुरा रेलवे स्टेशन के पास बाइक से आए बदमाशों ने लाठी और डंडों से वारकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी। पुलिस ने जयपुरिया अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। पुलिस अब आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है ताकि बदमाशों को पकड़ा जा सके।
पुलिस ने बताया कि मृतक चन्द्राश मीणा (50) खोरा बस्सी का रहने वाला था। वह जगतपुरा बिजली विभाग में ठेके पर गाड़ी चलाने का काम करता था। चन्द्राश गुरुवार सुबह जगतपुरा रेलवे स्टेशन आया। ट्रेन में सीट पर बैठने की बात को लेकर कुछ लड़कों से उनका विवाद हुआ था। जगतपुरा स्टेशन से उतरकर वह चाय की दुकान के पास खड़ा था। तभी बाइक सवार बदमाश आए और लाठी और डंडों से उस पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। बदमाश लहुलुहान हालत में उसे छोड़कर भाग गए। सूचना पर पहुंची जवाहर सर्कल थाना पुलिस ने चन्द्राश को जयपुरिया अस्पताल भिजवाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
पुलिस वारदात के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। पुलिस का मानना है कि ट्रेन में सीट को लेकर विवाद हुआ था। माना जा रहा है कि इन्ही लड़कों ने चन्द्राश पर हमला किया। कान पर चोट लगने से उनकी मौत हो गई। हालांकि अभी तक आरोपी पकड़े नहीं जा सके है। पुलिस का दावा है कि जल्द बदमाश उसकी गिरफ्त में होंगे। परिजनों ने बताया कि चन्द्राश रोजाना खोरा से जयपुर ट्रेन से आया करते थे। उनके चार बच्चे है, जिनमें दो बेटे और दो बेटियां है। पूरे घर का खर्चा वही चलाते थे और उनकी वजह से परिवार का भरण पोषण हो रहा था। अब कौन घर चलाएंगा और कौन दुख दुर्द बांटेगा। चन्द्राश हर किसी के सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहते थे। गांव का कोई भी व्यक्ति उन्हें मदद के लिए पुकारता तो वह उसकी मदद करने को हमेशा तैयार रहते थे।