scriptआपके फोन में भी गायब होता है नेटवर्क तो सावधान! ऐसे हो सकता साइबर अटैक | Mobile phone network out can be cyber attack | Patrika News
जयपुर

आपके फोन में भी गायब होता है नेटवर्क तो सावधान! ऐसे हो सकता साइबर अटैक

आपके मोबाइल फोन का नेटवर्क अनायास ही चला जाए तो इसे मात्र इत्तफाक न समझें यह साइबर हमला हो सकता है।

जयपुरMay 30, 2023 / 12:25 pm

Anil Kumar

mobile_phone_network_out.png
जयपुर। आपके मोबाइल फोन का नेटवर्क अनायास ही चला जाए तो इसे मात्र इत्तफाक न समझें यह साइबर हमला हो सकता है। ऐसे साइबर अपराधी लोगों की व्यक्तिगत जानकारी का इस्तेमाल कर सर्विस प्रोवाइडर से नई सिम जारी करवा रहे हैं। सिम जारी करवाते ही कॉल, मैसेज नोटिफिकेशन आना बंद हो जाते हैं। इसके बाद साइबर अपराधियों को सिम पर ई-मेल, ओटीपी से लेकर मोबाइल संबंधी अन्य जानकारी उनके डिवाइस पर मिलने लगती हैं।
यह भी पढ़ें

7 साल से धरने पर बैठे हैं इन 6 गांवों के लोग, खुद खेतों के बीच नहर, लेकिन नहीं ले सकते पानी

हाल ही सिम स्वैप की वारदात शहर के नामी डॉक्टर के साथ हुई। पीड़ित के मोबाइल का नेटवर्क चला गया। जालसाज ने डॉक्टर के ओवरड्राफ्ट खाते से 13 लाख रुपए निकाल लिए। जब मोबाइल पर सिग्नल नहीं आया तो डॉक्टर ने नई सिम जारी करवाई। तब उन्हें इस जालसाजी का पता चला।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में निकली सरकारी नौकरी की भर्ती, 30 जून तक यहां करें आवेदन

जयपुर के एक व्यक्ति के मोबाइल नंबर से तमिलनाडु में पांच लाख रुपए की ठगी कर ली गई। रिपोर्ट भी उसी के नाम पर दर्ज करवाई गई। तमिलनाडु पुलिस ने सभी खाते और इंश्योरेंस खाते फ्रीज कर दिए। खाते फ्रीज होने के बाद उसे वारदात की जानकारी मिली।

Home / Jaipur / आपके फोन में भी गायब होता है नेटवर्क तो सावधान! ऐसे हो सकता साइबर अटैक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो