Monsoon Rain Break In Rajasthan : भारतीय मौसम विभाग के जयपुर केंद्र ने मानसून की स्थिति का सप्ताहिक पूर्वानुमान जारी किया है।
Monsoon Rain Break In Rajasthan : भारतीय मौसम विभाग के जयपुर केंद्र ने मानसून की स्थिति का सप्ताहिक पूर्वानुमान जारी किया है। जयपुर मौसम केंद्र ने बताया है कि राजस्थान के अधिकांश भागों में कमजोर मानसून परिस्थितियां आगामी एक सप्ताह तक जारी रहने की प्रबल संभावना है। इस दौरान अधिकतर भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने जबकि केवल दक्षिणी व उत्तर-पूर्वी भागों में आगामी दिनों में छुटपुट स्थानों पर हल्की बारिश संभव है।
मौसम विभाग के वैज्ञानिक और निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया है कि एक सप्ताह राजस्थान में औसत से कम बारिश होने की प्रबल संभावना है। पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में 19-20 अगस्त के आसपास बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है। 15 अगस्त को कहीं कहीं ही हल्की बारिश की संभावना है।
दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय
मौसम विभाग ने बताया है कि क्षोभ मंडल में अभी दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हैं। दोनों एक ही देशांतर 32 डिग्री पर मौजूद हैं। ऐसे में चक्रवात की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। टर्फलाइन इस समय हिमालय की तरफ खिसकी हुई है। ऐसी में राजस्थान में बारिश की संभावना कहीं कहीं ही बन रही है। इसके अलावा मौसम शुष्क रहेगा। मानसून टर्म इस समय अमृतसर, चंडीगढ़, नजीबाबाद, गोरखपुर, सुपौल, बेल्लूर घाट और मणिपुर तक जा रही है।