19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बारिश का थमा दौर, अब मौसम रहेगा साफ, पारा बढ़ने लगा

प्रदेश में मौसम के अलग-अलग मिजाज देखने को मिल रहे हैं। बीते तीन से चार दिनों से हो रही झमाझम बारिश का दौर अब थम चुका है। मौसम विभाग ने सोमवार से प्रदेश में बारिश की गतिविधियां कम होने की संभावनाएं जताई है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Murari

Sep 26, 2022

बारिश का थमा दौर, अब मौसम रहेगा साफ, पारा बढ़ने लगा

बारिश का थमा दौर, अब मौसम रहेगा साफ, पारा बढ़ने लगा

जयपुर। प्रदेश में मौसम के अलग-अलग मिजाज देखने को मिल रहे हैं। बीते तीन से चार दिनों से हो रही झमाझम बारिश का दौर अब थम चुका है। मौसम विभाग ने सोमवार से प्रदेश में बारिश की गतिविधियां कम होने की संभावनाएं जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक पूरी तरह से प्रदेश में मानसून मेहरबान रहा। प्रदेश के चार जिलों को छोड़कर शेष राजस्थान में रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई है। आधे से ज्यादा राजस्थान में औसत से काफी ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई हैण् इस बार बारिश ने दशकों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, लेकिन इस बारिश से कई जगह खराबा भी हुआ है।

पूर्वी राजस्थान में छिटपुट बारिश

मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पूर्वी राजस्थान में चल रहे भारी बारिश में अब कमी आएगी। आगामी तीन चार दिन पूर्वी राजस्थान में केवल छिटपुट स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है। हालांकि तापमान में दो डिग्री तक की बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है।

किसान परेशान

मौसम विभाग के अनुसार अब पश्चिमी राजस्थान के अधिकतर भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने के आसार हैं। वहीं आज भी बीकानेर संभाग के जिलों में एक दो स्थानों पर हल्के दर्जे की बारिश होने की संभावना है। फिर आगामी दिनों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा, मानसून के आखिरी दौर में हुई जबर्दस्त बारिश ने कई जगह फसलों को खासा नुकसान पहुंचाया हैं इससे भरतपुर समेत कई जिलों में किसान बर्बादी के कगार पर पहुंच गए हैं।