जयपुर

मानसून का सक्रिय तंत्र हुआ कमजोर, बरसात का सिलसिला थमा

  अगले सप्ताह सक्रिय होगा मानसून एक दो दिन में तापमान में और बढ़ोतरी संभव

less than 1 minute read
Aug 13, 2021

जयपुर, 13 अगस्त
राजधानी जयपुर समेत प्रदेशभर में मानसून का सक्रिय तंत्र कमजोर पडऩे से बारिश का सिलसिला थम चुका है और गर्मी अपना असर दिखा रही है। हालांकि उमस से काफी हद तक राहत मिली है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले सप्ताह से मानसून एक बार फिर सक्रिय होगा और बारिश का सिलसिला शुरू होगा। फिलहल मानूसन ट्रफ लाइन अपनी सामान्य अवस्था से उत्तर दिशा में शिफ्ट हो गया है जिससे अधिकांश हिस्सों में पश्चिमी हवाएं प्रभावी हैं जिसके चलते अगले एक दो दिन में तापमान में और बढ़ोतरी हो सकती है। वही तापमान की बात करें तो हवा चलने के कारण फिलहाल तापमान स्थिर बना हुआ है। जयपुर, कोटा, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर,बीकानेर,सीकर, फलौदी, सवाई माधोपुर, धौलपुर, करौली,नागौर, टोंक, बूंदी का दिन का तापमान 34 डिग्री से 40 डिग्री सेल्सियस के मध्य हैं, वहीं अजमेर, डबोक, भीलवाड़ा और चित्तौड़ का तापमान 33 से 34 डिग्री सेल्सियस के मध्य है। प्रदेश में 40.3 डिग्री सेल्सियस के साथ श्रीगंगानगर सबसे अधिक गर्म रहा।


प्रदेश के विभिन्न भागों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 33.6 25.0
जयपुर 34.6 25.6
कोटा 34.4 25.9
डबोक 31.4 23.2
बाड़मेर 37. 26.0
जैसलमेर 37.2 24.1
जोधपुर 34.9 27.5
बीकानेर 38.0 27.6
चूरू 40.0 25.4
श्रीगंगानगर 40.3 29.2
भीलवाड़ा 32.5 22.8
वनस्थली 34.2 25.4
पिलानी 37.0
सीकर 34.5 23.4
चित्तौडगढ़़ 33.5 23.0
फलौदी 37.8 27.6
सवाई माधोपुर 35.0 25.5
धौलपुर 35.6 26.6
करौली 36.2
नागौर 35.9 26.6
टोंक 35.0 25.7
बूंदी 34.0 25.3

Published on:
13 Aug 2021 08:29 pm
Also Read
View All

अगली खबर