
file photo
Rajsthan Rain Alert: जयपुर। प्रदेश में मानसून की विदाई हो गई है लेकिन पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से कई जिलों में अचानक बारिश हो रही है। मौसम केन्द्र जयपुर ने मंगलवार को पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने से कुछ जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है।
मंगलवार शाम से बीकानेर संभाग के बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़ के आसपास के एरिया में बादल छा सकते है और कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। इस सिस्टम का प्रभाव 9 अक्टूबर को भी रहने की संभावना है।
मौसम केन्द्र निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि मानसून की विदाई के बाद एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय हुआ है। इसके असर से बारिश की संभावना है। इधर, राज्य में दिन के तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। कई जिलों में पारा 35 डिग्री से अधिक पहुंच रहा है। फतेहपुर और बीकानेर में दिन का पारा 38.4 डिग्री दर्ज किया गया।
Updated on:
08 Oct 2024 09:50 am
Published on:
08 Oct 2024 07:51 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
