
ashok gehlot
जयपुर। तकरीबन डेढ़ माह बाद गहलोत कैबिनेट और मंत्रिपरिषद की बैठक बुधवार को होने जा रही है। सीएम गहलोत की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में एक दर्जन से ज्यादा एजेंडों को शामिल किया गया है। गहलोत की अध्यक्षता में बुधवार शाम 4 बजे कैबिनेट और 4.30 बजे मंत्रिपरिषद की बैठक होगी।
हालांकि लंबे समय बाद मंत्रिपरिषद की बैठक वर्चुअल नहीं होकर सीधे ऑफलाइन होगी, जिसमें सीएम गहलोत सीधे मंत्रियों से रूबरू होंगे। बैठक को लेकर मंत्रिमंडल सचिवालय की ओर से सभी मंत्रियों को सूचना दे दी गई है। मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य लाभ के बाद होने जा रही पहली बैठक को काफी अहम माना जा रहा है।
इन विभागों के एक दर्जन से ज्यादा एजेंडे बैठक में शामिल
गहलोत कैबिनेट और मंत्रिपरिषद की बैठक जिन विभागों के एक दर्जन से एजेंडों पर चर्चा होगी उनमें वित्त विभाग, कार्मिक, महिला बाल विकास सहित कई अन्य विभागों के एजेंडे बैठक में शामिल हैं। इसके अलावा बैठक में 2 अक्टूबर से शुरू होने वाले प्रशासन शहरों के संग और प्रशासन गांवों के संग अभियान को लेकर भी चर्चा होगी।
विवाद के बाद विवाहों का अनिवार्य रजिस्ट्रीकरण संशोधन विधेयक पर चर्चा
वहीं बताया जा रहा है कि बैठक में विवाहों का अनिवार्य रजिस्ट्रीकरण संशोधन विधेयक 2021 को लेकर भी बैठक में चर्चा होगी। हाल ही में विधानसभा में विधेयक को लेकर विपक्ष ने सवाल खड़े किए थे तो वहीं सामाजिक संगठनों और विभिन्न संगठनों ने भी इस बिल की खिलाफत की है, जिस पर सरकरा सरकार मंत्रिपरिषद की बैठक में इस बिल पर चर्चा करेगी।
Updated on:
22 Sept 2021 08:54 am
Published on:
21 Sept 2021 10:05 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
