
दो किमी दूर ही छिपकर बैठा था हार्ड कार्ड अपराधी पुलिस ने पकड़ा
जयपुर. श्याम नगर थाने के मात्र दो किलोमीटर दूर दोस्त के फ्लेट में छिपकर बैठे मोस्ट वांटेड अपराधी को पुलिस ने भनक लगते ही पकड़ लिया। अपराधी के शहर के विभिन्न थानों में मारपीट, फायरिंग करने, हत्या का प्रयास, चौथ वसूली और धोखाधड़ी के करीब 54 मुकदमें दर्ज हैं।
थानाधिकारी हुकुम सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी विशाल चौधरी (24) मारूति नगर, सांगानेर का रहने वाला है। मुखबिर से सूचना मिली कि विशाल रेलनगर में कुछ दिनों से अपने दोस्त के फ्लेट में छिपा हुआ है। इस पर हैड कांस्टेबल करतार सिंह और कांस्टेबल रामकुमार सिंह ने दबिश देकर गिरफ्तार किया। आरोपी के ऊपर जयपुर पूर्व की ओर से दो हजार रुपए का इनाम घोषित था। आरोपी जयपुर के टॉप 10 सक्रिय अपराधियों में नाम है। वर्तमान में माणक चौक और आदर्श नगर थाना में वांछित है। आरोपी ने मुन्ना गैंग तलवार के साथ राजापार्क, जालुपुरा और माणकचौक में फायरिंग की थी। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के मद्देनर कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने मोस्ट वांटेड अपराधियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं।
Published on:
31 Mar 2019 04:00 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
