
छापेमारी में कुछ नहीं मिलेगा, सारण-ढाका को सरकार ने दिया भागने का मौका-किरोड़ी
जयपुर। राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा है कि वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में पुलिस की छापेमारी से कुछ हासिल नहीं होगा, क्योंकि भूपेन्द्र सारण और सुरेश ढाका एसओजी की मिलिभगत से सुरक्षित जगह पर पहुंच चुके हैं। जिस अधिकारी ने दोनों की मदद की है उसका नाम मैं पहले ही एडीजी अशोक राठौड़ को दे चुका हूं। उन्होंने कहा कि जब पेपर लीक में दोनों की लिप्तता रात को ही सामने आ गई थी तो तुरंत गिरफ्तार क्यों नहीं किया ? दोनों को भागने का मौका क्यों दिया गया ? इनसे पुरानी मिलिभगत की पुख्ता सूचना होने के बाद भी एडीजी ने अधिकारी के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की ? दोनों के साथ सरकार और आरपीएससी में ऊंचे पदों पर बैठे लोग भी पेपर लीक में शामिल हैं। इन्हें डर है कि इन्होंने मुंह खोला तो पूरी पोल खुल जाएगी। इसीलिए तो सीबीआई जांच जरूरी है, जिसके लिए सरकार तैयार नहीं होती। सरकार जांच के नाम पर अपनों को बचाने के लिए लीपापोती में जुटी है।
यह भी पढ़ें: पेपर लीक मामले पर मंत्री राजेंद्र गुढ़ा का बड़ा बयान, हमारी सारी स्कीमों को पेपर आउट ही खा जाएगा
गौरतलब है कि किरोड़ी लाल मीणा लगातार पेपर लीक मामलों को उठा रहे हैं। उन्होंने एसओजी को रीट सहित कई प्रतियोगी परीक्षाओं में पेपर लीक के संबंध में दस्तावेज भी सौंपे थे, लेकिन अभी तक मुख्य आरोपी पुलिस गिरफ्त से दूर हैं। किरोड़ी लगातार इन प्रकरणों की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं, ताकि सच सामने आ सके।
Published on:
28 Dec 2022 08:20 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
