
सीएम के खिलाफ कल ईडी में जाएंगे किरोड़ी
जयपुर। राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने आईटी में 5 हजार करोड़ रुपए के घोटाले की बात कहते हुए सीएम अशोक गहलोत के साथ उनके बेटे व रिश्तेदार पर गंभीर आरोप लगाए। सांसद किरोड़ीलाल ने प्रेस क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आईटी घोटाले को लेकर बुधवार को सीएम व संबंधितों के खिलाफ ईडी में मुकदमा दर्ज करवाएंगे।
राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत और उनके पार्टनर ने फेयर माउंट होटल मामले में काले धन को सफेद धन में तब्दील किया है। इस संबंध में वे गुरुवार दोपहर 1 बजे एक और प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने वाईफाई डिवाइस लगाने के साथ ही आईटी डे पर हुए कार्यक्रम में भी भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की शह पर करोड़ों रुपए की लूट आईटी के अधिकारियों ने की है।
ईडी की एंट्री को बताया जायज
सांसद किरोड़ी लाल ने राजस्थान में ईडी की एंट्री को जायज बताया। उन्होंने आईटी डिपार्टमेंट में 5000 करोड़ के घोटाले को लेकर आईटी डिपार्टमेंट के ज्वाइंट डायरेक्टर लेवल, डिप्टी डायरेक्टर लेवल, प्रोग्राम मैनेजर और मुख्यमंत्री तक के शामिल होने के आरोप लगाए।
पेपर लीक मामले में बोले किरोड़ी
वहीं पेपर लीक मामले में ईडी को लेकर उन्होंने कहा कि ईडी के पास कई बड़े अधिकारियों और राजनेताओं के नाम है। इस मामले में कई आरोपी गिरफ्तार होंगे, जिसमें कई राजनेता भी शामिल है।
ब्यूरोक्रेसी में चल रहा तनाव — किरोड़ी
सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि गहलोत ने सत्ताधारी दल के प्रत्येक एमएलए को संबंधित विधानसभा क्षेत्र का मुख्यमंत्री बना दिया है। इनके विधायक और मंत्रियों के साथ ब्यूरोक्रेसी में जो तनाव चल रहा है। सत्ताधारी दल के लोग मिलकर राजस्थान की जनता को लूट रहे हैं।
Published on:
06 Jun 2023 07:34 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
