
जयपुर
राजस्थान की सबसे बड़ी गैंगवार के बाद आज सवेरे सीकर जिले मं गैंगस्टर राजू ठेहट को गोली मार दी गई। पांच लाख रुपए के इनामी गैंगस्टर आनंदपाल सिंह के बाद राजस्थान में राजू ठेहट ही राजस्थान का सबसे बड़ा गैंगस्टर था। उस पर और उसकी गैंग पर सीकर समेत कई जिलों में दर्जनों केस दर्ज हैं। कुछ दिन पहले ही वह जेल से छूटा था और बताया जा रहा है कि आज सवेरे उसे गोली मार दी गई। उसके साथ ही खड़े एक अन्य युवक को भी गोली मार दी गई और मौके पर ही उसने भी दम तोड़ दिया। इस हत्याकांड की जिम्मेदारी लॉरेंस गु्रप ने ली है। राजू अपने भाई के हॉस्टल के बाहर खड़ा था।
भाई के हॉस्टल के बाहर खड़ा था राजू, बेटे से मिलने आए रिश्तेदार की भी मौत
बताया जा रहा है कि राजू ठेहट आज सवेरे अपने बड़े भाई के हॉस्टल के बाहर खड़ा था। इस दौरान एक अन्य व्यक्ति भी अपने बेटे से मिलने के लिए हॉस्टल आया था और वहां पर अंदर जा रही रहा था कि इस दौरान तीन से चार हमलावर आए और लगातार गोलियां बरसा दी। मौके पर ही राजू की मौत हो गई और उसके पास से गुजर रहे एक अन्य व्यक्ति की भी इस गोलीकांड में मौत हो गई।
लॉरेंस गैंग ने ली जिम्मेदारी
उधर इस हत्याकांड की जिम्मेदारी सोशल मीडिया पर लॉरेंस गैंग ने भी ली है। रोहित गोदारा गैंगस्टर ने अपनी सोशल मीडिया आइ्रडी पर लिखा है कि लॉरेंस गैंग इसकी जिम्मेदारी लेता है। उसमें लिखा गया है कि ये हमारे बड़े भाई आनंदपाल और बलवीर की हत्या में शामिल था इसलिए इसे मार दिया हमने।
Updated on:
03 Dec 2022 12:00 pm
Published on:
03 Dec 2022 11:32 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
