30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किन्नर समाज की अध्यक्ष मुस्कान बाई इस कारण अचानक पहुंच गई SP के पास

किन्नर समाज के लोगों के एक मामले में मंगलवार को जिला कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। इसके बाद उन्होने पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम से मिलकर उनको ज्ञापन भी सौंपा।

2 min read
Google source verification
,

,

जयपुर/बीकानर. बीकानेर में किन्नर समाज के लोगों से जबरन मारपीट कर वसूली करने के एक मामले में मंगलवार को जिला कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। इसके बाद उन्होने पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम से मिलकर शिकायत की तथा उनको ज्ञापन भी सौंपा।
बीकानेर किन्नर समाज की अध्यक्ष मुस्कान बाई ने बताया कि राज परिवार की ओर से उनको बीकानेर में मांगलिक कार्यों में बधाई लेकर जीवन यापन की अनुमति दी गई है। साथ ही उनको पूगल, छत्तरगढ़,खाजूवाला आदि क्षेत्र में भी बधाई लेने का अधिकार दिया गया था लेकिन अब इन इलाकों में कुछ बहार के किन्नर उनके चेलो के साथ मारपीट कर बधाई लेने से रोक रहे है और मारपीट का वीडियो बनाकर डराने का काम कर रहे है। उनका कहना है कि राजपरिवार ने उनको बीकानेर, पूगल, छत्तरगढ़, 465 हेड, खाजुवाला, सत्तासर व आसपास के गांवों में शादी-ब्याह में बधाई लेने का अधिकार प्रदान किया हुआ है। जिससे हम किन्नर समाज बीकानेर द्वारा शुभ अवसरों में बधाई ली जाती रही है।
बाहरी लोग करते हैं मारपीट

उन्होने अपनी शिकायत में बताया कि कुछ बाहरी क्षेत्र के बाहरी किन्नर आकर हमें हमारे क्षेत्र में बधाई लेने वाले हमारे साथियों के साथ आये दिन मारपीट करते है। बधाई में मिले पैसे भी छीन लेते हैं, कुछ बाहरी किन्नरों ने मेरे साथियों के मकान के ताले तोड़ दिये व मेरे साथियों के मकान में जबरन घुसकर मारपीट की तथा वीडियो बनाकर वायरल भी किया। उन्होने यह भी कहा है कि ये लोग जान से मारने की धमकियां देते है जिस कारण मेरे साथी लोग शादी व अन्य शुभ अवसरों पर बधाई लेने से डरे व सहमे हुए है। उन्होने इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।