
12 सवालों में छलका एक्स स्टूडेंट्स का दर्द, मुस्लिम स्कूल की बदहाली पर आगे आए लोग
जयपुर
मुस्लिम स्कूल की एक्स स्टूडेंट एसोसिएशन ने स्कूल की प्रबंध कमेटी को सवालों के साथ ज्ञापन दिया। इसमें स्कूल के बिगड़ते हालात पर चिंता जताते हुए प्रबंध कमेटी से जवाब मांगा गया। वर्तमान कमेटी ने 3 अक्टूबर को निर्वाचित कमेटी की बैठक बुलाने का लिखित आश्वासन दिया। इस मौके पर रिटायर्ड आईएएस शफी मोहम्मद कुरैशी की अध्यक्षता में गठित 11 सदस्यीय कमेटी और एक्स स्टूडेंट्स ने प्रबंध कमेटी से स्कूल के मौजूदा हालात पर वार्ता की। गौरतलब है कि गत 4 वर्षों में दसवीं बोर्ड परीक्षा में अध्ययनरत बड़ी संख्या में छात्र फेल हो गए थे।
यह है एक्स स्टूडेंट्स का दर्द
मुस्लिम स्कूल के पूर्व छात्र इलियास पठान और अब्दुल रहीम अंसारी ने बताया कि एक दौर था जब मुस्लिम स्कूल की पहचान शहर में ही नहीं बल्कि पूरे राजस्थान में थी। इस स्कूल ने ढ़ेरो पुलिस अफसर, प्रशासनिक अधिकारी, नेता और अलग अलग क्षेत्रों में महारत हासिल करने वाले लोग दिए हैं। लेकिन मौजूदा हाल में स्कूल दयनीय स्थिती से गुजर रहा है। लेकिन वर्तमान कमेटी हाथ पर हाथ धरे बैठी है।
सबुुत मुस्लिम समाज को दिये जाने का निवेदन
एसोसिएशन ने प्रंबध कमेटी से 12 सवाल किये और जवाब मय सबुतों के जयपुर शहर के मुस्लिम समाज को दिये जाने का निवेदन किया। सवालों में पूछा गया है कि वर्ष 2005 के बाद ऐसे क्या हालात आ गए कि मुस्लिम स्कूल में छात्रों की संख्या तेजी से घटती गयी, वर्ष 2005 के बाद मुस्लिम स्कूल में अध्ययन कर रहे सभी टीचरों द्वारा कोर्ट में मुकदमे करने की नौबत क्यों आई, स्कूल के भाग जिस पर प्राइमरी विभाग के बच्चों के खेलने का ग्राउंड था उस में बड़ी-बड़ी दुकानों का निर्माण क्यों हुआ, प्राइमरी विभाग क्यों बंद किया गया,स्कूल में दाखिला लेने वाले बच्चों की संख्या में इजाफा हो उसके लिए सकारात्मक प्रयास क्यों नहीं किए गए, सरकार में शपथ पत्र देने के बाद भी संस्था के विधान में प्रस्तावित समय में चुनाव क्यों नहीं करवाये गये, वर्ष 2005 के बाद स्कूल के टीचरों द्वारा कोर्ट में मुकदमों में पैरवी में क्या कमी रही की कोर्ट ने स्कूल की संपत्ति को निलामी के आदेश दिए, ये नौबत क्यों आई।
यह रहे मौजूद
इस दौरान अनवर शाह, हबीब गारनेट, हारून कुरैशी, एम सादिक खान, नसीरुद्दीन कुरैशी, अब्दुल अजीज अंसारी, मौलाना अब्दुल रहीम, अब्दुल हक कुरैशी, मोजज्म अली समेत शहर के मुस्लिम समाज के गणमान्य लोग मौजूद थे।
Updated on:
30 Sept 2018 07:33 am
Published on:
30 Sept 2018 06:13 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
