
muslim school jaipur
जयपुर. राजस्थान के जयपुर में मुस्लिम स्कूलों की चेन चला रही संस्था अंजुमन तालीमुल मुस्लेमीन को करीब ५३ साल बाद नया सचिव मिलने वाला है। संस्था के हाल ही चुनाव हुए हैं। इसके परिणाम आ गए हैं। परिणाम के अनुसार निवर्तमान सचिव डॉ. हबीब का पैनल चुनाव में खेत रहा है। ऐसे में नया सचिव बनना तय है। अंजुमन के चुनाव में तीन पैनलों के उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया। पहला पैनल डॉ. हबीब के नेतृत्व में ६० उम्मीदवारों का था जबकि दूसरा पैनल एक्स स्टूडेन्ट्स का था। इसके अलाव तीसरा पैनल भी मैदान में उतरा, जिसमें ६ उम्मीदवार थे। एक्स स्टूडेंट पैनल ने एकतरफा जीत दर्ज करते हुए सभी अन्य पैनलों के उम्मीदवारों को परास्त कर दिया। एक्स स्टूडेंट पैनल की ओर से एमडी रोड स्थित मुस्लिम मुसाफिरखाने के अध्यक्ष शब्बीर अहमद कार्पेट, रत्न व्यवसायी एवं सामाजिक संस्थाओं से जुड़े हबीब गारनेट, मोहम्मद नदीम कुरेशी समेत अनेक लोग आगे रहे। टीम एक्स स्टूडेंट मोहम्मद इलियास पठान , मोहम्मद असलम खान , मोहम्मद इलियास कुरेशी, अब्दुल हक, एम सादिक खान द्वारा सभी का शुक्रिया अदा किया गया
संघर्ष के बाद हुए चुनाच
मुस्लिम स्कूलों को संचालित करने वाली संस्था अंजुमन तालीमुल मुस्लेमीन के सेवानिवृत आईएएस अशफाक हुसैन की मौजूदगी में शांतिपूर्वक चुनाव हुए। चुनाव में कुल 1116 मतदाता रजिस्र्ड रहे। जबकि 1012 मतदाताओं ने मत का इस्तेमाल किया। चुनाव मे कुल 126 उम्मीदवारों का नामांकन सही मिला। कई पैनल में उम्मीदवारों ने मतदान किया। 60 सदस्यों ने जीत दर्ज की। शहर स्थापना के बाद से यह स्कूल मुस्लिम बच्चों की शिक्षा के लिए खास महत्व रखती है। संस्था के वर्ष 2005 मे चुनाव हुए थे। उसके बाद एक्स स्टुडेंट एसोसिएशन आफ मुस्लिम स्कूल द्वारा करीब 4 साल का लम्बा संघर्ष चला।
Published on:
26 Dec 2019 07:01 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
