
नड्डा बोले- गहलोत के परिवार को 11 हजार करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट मिला
जयपुर। चुनाव से ठीक पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर बरसे। उन्होंने दावा किया है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के परिवार को 11 हजार करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट रिसीव हुआ है। यह बताता है कि कांग्रेस किस तरह से परिवारवाद-भ्रष्टाचार को बढ़ाती है। नड्डा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पिछले पांच साल में पांच बातों के लिए जाना जाती हैं। भ्रष्टाचार, महिलाओं के सम्मान के साथ खिलवाड़, किसानों का तिरस्कार, पेपर लीक, गरीब-दलित और पिछड़ों पर अत्याचार। नड्डा गुरुवार को जयपुर में भाजपा मीडिया सेंटर में घोषणा पत्र जारी कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राजस्थान में पेपर लीक के रिकॉर्ड बने हैं। वृद्ध पेंशन योजना में भी 450 करोड़ रुपए का घोटाला हुआ है।
गहलोत सरकार के घोटालों की जांच के लिए एसआईटी बनाएंगे
नड्डा गहलोत सरकार को लगातार घेरते रहे। उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार में हुए भ्रष्टाचार की जांच के लिए एसआईटी गठित की जाएगी। इसके तहत पेपर लीक, जल जीवन मिशन, वृद्धा पेंशन घोटाले समेत सभी घोटालों की जांच होगी और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि चुनाव प्रचार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान में हुए घोटालों पर कार्रवाई करने का वादा करते आ रहे हैं।
Published on:
16 Nov 2023 08:26 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
