scriptनाहरगढ़ फोर्ट में लटके शव से सनसनी: ये सबूत मिलेंगे, तब खुलेगा हत्या या आत्महत्या का राज | Nahargarh Incident: Chetan Kumar Saini Murder Mystery | Patrika News
जयपुर

नाहरगढ़ फोर्ट में लटके शव से सनसनी: ये सबूत मिलेंगे, तब खुलेगा हत्या या आत्महत्या का राज

नाहरगढ़ फोर्ट की पहाड़ी पर चेतन की मौत का रहस्य बेहद गहरा है। चेतन की जेब में मिले मोबाइल में उसी स्थान से खींची गई कई सेल्फी मिली है।

जयपुरNov 25, 2017 / 10:48 am

santosh

Nahargarh Incident
जयपुर। नाहरगढ़ की पहाड़ी पर चेतन की मौत का रहस्य बेहद गहरा है । उसका शव इसी किले की दीवार से लटका मिला था । चेतन की जेब में मिले मोबाइल में उसी स्थान से खींची गई कई सेल्फी मिली है। बताया जाता है कि उसने दीवारों पर लिखने के लिए पहले लकड़ी जलाकर कोयला बनाया पत्थरों पर फिल्म पद्मावती का विरोध करने वालों के लिए टिप्पणियां लिखी । फिलहाल पुलिस भी कुछ कहने की स्थिति में नहीं है। एक तरफ वो इसे प्रथमदृष्टया आत्महत्या का मामला मान रही है, तो परिजनों का आरोप है कि चेतन की हत्या की गई है। , गौरतलब है कि पहले परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया। लेकिन बाद में समझाइश करने पर शव लेने को तैयार हुए।
पत्नी करती फोन , नहीं आया चेतन
चेतन ने गुरुवार शाम पांच बजे पत्नी को फोन पर कहा था कि रात 9 बजे घर लौटेगा। उसने साथ खाना खाने की बात कही थी। मोबाइल की लोकेशन के आधार पर पुलिस कहती है कि उस समय वह घटना स्थल पर था। उसी समय सेल्फी ली थी। परिजनों का कहना है कि फिर ऐसा क्या हुआ कि उसे फंदे पर लटकना पड़ा। उसके भाई नवरतन और अन्य परिजनों ने इस तथ्य को नकारते हुए चेतन की हत्या करने का आरोप लगाया है। उन्होंने दीवार और पत्थरों पर लिखावट भी चेतन की होने से इनकार किया है। रात दस बजे बाद चेतन की पत्नी ने 97 बार कॉल किए, लेकिन एक बार भी कॉल रिसीव नहीं हुआ।
मौत के बाद बकायादार का आया फोन
पुलिस चेतन की मौत की गुत्थी सुलझाने में जुटी थी कि शुक्रवार दोपहर उसकी पत्नी के मोबाइल पर किसी ने कॉल किया। उसे बताया कि चेतन से उसे बकाया पैसा लेना है य की भी तस्दीक कर रही है। परिजनों ने बताया कि चेतन हैंडीक्राफ्ट और ज्वैलरी का काम घर से ही करता था। उसका किसी विवाद भी नहीं था और ना ही कोई झगड़ा हुआ था। पांच भाई-बहनों में वह सबसे बड़ा था। उन्होंने बताया कि माह में तीन-चार बार कारोबार के सिलसिले में मुम्बई आना-जाना होता था। उसके भाई हीरालाल ने बताया कि घर में किसी प्रकार की तकलीफ नहीं थी, सबकुछ अच्छा चल रहा था। फिर क्यों फांसी लगाई, इसकी वजह समझ नहीं आ रही। चेतन की वर्ष 2003 में शादी हुई थी। उसके 13 साल की बेटी और 10 साल का बेटा है। चेतन के कपड़ों की तलाशी लेने पर 200 रुपए और 20 नवम्बर को खाटूश्यामजी से लौटने की ट्रेन की टिकट मिली।
परिजनों द्वारा लगाए जा रहे हत्या के आरोप में कहे गए तथ्य
– जिस तरह से रस्सी से लटका, रस्सी बांधने के तरीके पर संदेह
– घर से नाहरगढ़ करीब दो किलोमीटर की दूरी, रस्सी कहां से खरीदी
– 35 स्थानों पर कोयले से लिखा और हाथ व उंगलियों पर कालिख नहीं लगना
– शाम साढ़े पांच बजे से एक स्थान पर ठहरे रहा
– घटना स्थल पर लकडिय़ा जलाकर कोयला बनाया गया, फिर आग की रोशनी वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों को नजर नहीं आई
– चेतन ने गुरुवार शाम को ही 35 स्थानों पर लिखा तो किसी ने क्यों नहीं देखा, रात में लिखा तो अंधेरे में कैसे लिखे शब्द
– एक जगह यह भी लिखा मिला कि चेतन तांत्रिक मारा गया,, जबकि चेतन दूर-दूर तक ना ही तंत्र मंत्र करने वालों के पास जाता था और ना ही वह खुद करता था
पुलिस इसलिए आत्महत्या के लिए कर रही इशारा
– एफएसएल ने प्राथमिक जांच में आत्महत्या करना बताया
– पत्थरों पर लिखावट विशेषज्ञ ने उक्त लिखावट चेतन की होने की संभावना जताई
– गले पर फंदा लगने से वी आकार बना है, जो आत्महत्या करने पर बनता है
– एक हाथ के अंगूठे और उससे सटी अंगूली पर हल्का कोयला का निशान एफएसएल को मिला है
– पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सकों द्वारा मौखिक तौर पर आत्महत्या करने की बात बताना
यह सबूत मिलेंगे, तब खुलेगा हत्या या आत्महत्या का राज
– एफएसएल और पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर
– पत्थरों पर लिखे शब्दों को मृतक के घर से जब्त दस्तावेजों से मिलान होने की रिपोर्ट मिलने पर
– चेतन के घर से नाहरगढ़ जाने के दो रास्ते हैं, एक नजदीक से है तो दूसरा कनकघाटी से होते हुए जाता है
– इन मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज
– चेतन की मोबाइल कॉल डिटेल, उसकी किस-किस से बातचीत हुई
– नाहरगढ़ क्षेत्र में लगे मोबाइल टावर से किस-किस नंबर पर बातचीत हुई
– – फंदे से लटका वह रस्सी नई थी, शहर की किसी दुकान से खरीदी गई, दुकान की तस्दीक होना
एफएसएल ने मृतक चेतन के हाथ से कोयले के नमूने भी लिए हैं और प्राथमिक दृष्टि में उसके आत्महत्या करना बताया है। घटना स्थल पर लिखे विवादित शब्द चेतन द्वारा लिखे गए हैं या किसी शरारती की करतूत है। इस संबंध में जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम और एफएसएल रिपोर्ट मिलने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।
प्रफुल्ल कुमार, एडिशनल पुलिस कमिश्नर, जयपुर कमिश्नरेट

Home / Jaipur / नाहरगढ़ फोर्ट में लटके शव से सनसनी: ये सबूत मिलेंगे, तब खुलेगा हत्या या आत्महत्या का राज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो