19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

National Horticulture Mission Scheme -किसान 15 मई तक कर सकेंगे आवेदन

National Horticulture Mission Scheme के तहत Horticulture Department ने किसानों से आवेदन मांगे हैं। किसान विभाग की ओर से संचालित की जा रही विभिन्न योजनाओं ग्रीन हाउस, पॉली हाउस, शैडनेट, मल्च, लोटनल,कम लागत के प्याज भण्डारण, पैक हाउस व सामुदायिक जल स्त्रोत इत्यादि में 15 मई तक आवेदन कर सकते हैं।

Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

May 12, 2023

National Horticulture Mission Scheme के तहत Horticulture Department ने किसानों से आवेदन मांगे हैं। किसान विभाग की ओर से संचालित की जा रही विभिन्न योजनाओं ग्रीन हाउस, पॉली हाउस, शैडनेट, मल्च, लोटनल,कम लागत के प्याज भण्डारण, पैक हाउस व सामुदायिक जल स्त्रोत इत्यादि में 15 मई तक आवेदन कर सकते हैं। किसानों का चयन लॉटरी से होगा। संयुक्त निदेशक उद्यान बीआर कड़वा ने बताया कि राज्य में संरक्षित खेती को बढ़ावा देने के लिए इस वित्तीय वर्ष में 30 हजार किसानों को 501 करोड़ का अनुदान दिया जाएगा। ग्रीन और शैडनेट हाउस के निर्माण पर सामान्य किसानों को इकाई लागत का 50 प्रतिशत तक का अनुदान दिया जाएगा। वर्ष 2022-23 में जिन कृषकों ने राज किसान साथी पोर्टल पर आवेदन किया गया था लेकिन उनका चयन,वरीयता सूची में नाम नहीं आया उनके आवेदन राज किसान साथी पोर्टल पर वर्ष 2023-24 के लिए केरी फारॅवर्ड करते हुए पात्र माने जाएंगे।

कड़वा ने कहा कि इच्छुक किसान राज किसान साथी पोर्टल पर कृषक भूमि संबंधी दस्तावेज जैसे जमाबंदी, भूमि प्रमाण.पत्र, भूमि नक्शा, आधार कार्ड, जन आधार कार्ड,बैंक खाते की प्रति औरआवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो के साथ ऑनलाइन आवेदन कर योजना का लाभ ले सकते हैं।इंगेजमेंट वीडियो