जयपुर। नेशनल साइंस डे के अवसर पर मंगलवार को सिटी की निजी यूनिवर्सिटी के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट की ओर से वार्षिक प्रोजेक्ट एग्जिबिशन प्रयोगम 2023 आयोजित की गई। इसमें बीटेक प्रथम वर्ष के स्टूडेंट्स के बनाए करीब 110 प्रोजेक्ट प्रदर्शित किए गए। स्टूडेंट्स के ये प्रोजेक्ट्स एआई, डेटा साइंस, गेम टेक्नोलॉजी, आईओटी, साइबर सिक्योरिटी, वेब टेक्नोलॉजीज और मोबाइल एप्लिकेशन के क्षेत्रों की समस्याओं के समाधानों पर आधारित थे।
रैनोसिस के सॉल्यूशन आर्किटेक्ट मनीष गुप्ता, मैटेलियो आईएनसी के को-फाउंडर पुनीत राव और सेवन एक्स कंसल्टिंग प्राइवेट लिमिटेड के एमडी उमाशंकर अरोड़ा एग्जिबिशन के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि थे। इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट डॉ.सुरेश चंद्र पाढ़ी व प्रो-प्रेसिडेंट डॉ.मनोज गुप्ता भी उपस्थित थे। उमाशंकर अरोड़ा ने प्रथम वर्ष के स्टूडेंट्स द्वारा वास्तविक जीवन से संबंधित प्रोजेक्ट बनाने के प्रयासों की सराहना की। अभिषेक माथुर ने स्टूडेंट्स को इनोवेशंस को लगातार जारी रखने की अपील की। मनीष गुप्ता ने अन्य अतिथियों के साथ प्रत्येक प्रोजेक्ट का बारीकी से अवलोकन किया और सर्वश्रेष्ठ पांच प्रोजेक्ट को पुरस्कृत किया। पूर्णिमा यूनिवर्सिटी के प्रोवोस्ट डॉ.दिनेश गोयल ने स्टूडेंट्स को प्रोजेक्ट आधारित कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। प्रथम वर्ष के एचओडी प्रतीश रावत ने धन्यवाद ज्ञापित किया।