
New CM of Rajasthan: राजस्थान में नई सरकार के गठन के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को स्पष्ट बहुमत मिल चुका है। हालांकि अभी तक यह तय नहीं हो पाया है कि राज्य का मुख्यमंत्री कौन होगा। भाजपा के लिए यह निर्णय करना अभी मुश्किल साबित हो रहा है। नई दिल्ली में केंद्रीय नेतृत्व को रिपोर्ट सौंपने के बाद जयपुर पहुंचे प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने कहा कि प्रदेश में पीएम मोदी के चेहरे पर विधानसभा चुनाव लड़ा गया है, ऐसे में मुख्यमंत्री का फैसला भी संसदीय बोर्ड तय करेगा।
प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह का कहना है कि भाजपा ने राजस्थान में केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ा था, दूसरा और कोई फेस नहीं था। ऐसे में संसदीय बोर्ड ही राज्य के मुख्यमंत्री पर अपना फैसला सुनाएगा। बता दें कि अरुण सिंह सीपी जोशी के आवास पर भी मिलने पहुंचे। इस दौरान उनसे पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधराराजे के आवास पर विधायकों की मुलाकात को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने चुप्पी साध ली, लेकिन सीएम फेस को लेकर साफ कह दिया कि जो बोर्ड तय करेगा, वह सभी को मान्य होगा।
आपको बता दें कि राजस्थान के दिग्गज नेता दिल्ली पहुंच चुके हैं और बैठकों का दौर शुरू हो गया है। वहीं जयपुर में प्रदेश भाजपा मुख्यालय पर भी गहमागहमी रही। नए विधायकों का यहां मौजूद नेताओं से मेल-मिलाप का दौर तेज हो गया है। सूत्रों के अनुसार पार्टी कई नेताओं के नामों पर विचार कर रही है। मुख्यमंत्री के नाम की सारी चर्चा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष के इर्द-गिर्द ही घूम रही है।
Published on:
05 Dec 2023 01:29 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
