
प्रतीकात्मक तस्वीर
राजस्थान के चार मरीजों में कोरोना के नए वैरिएंट की पुष्टि हुई है। सवाईमानसिंह मेडिकल कॉलेज से पिछले दिनों इनके सैंपल पुणे की नेशनल वायरोलॉजी लैब में भेजे गए थे। इनमें ओमिक्रॉन के सब वैरिएंट एक्सएफजी के 2 और एलएफ.7.9 के 2 केस हैं।
देश के कुछ राज्यों में इन वैरिएंट के मामले इस समय अधिक आ रहे हैं। इसके अलावा जेएन.1 और एनबी.1.8.1 सीरीज के केस भी मिल रहे हैं। कॉलेज प्राचार्य डॉ. दीपक माहेश्वरी के अनुसार यह वैरिएंट अधिक गंभीर नहीं हैं। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार गुरूवार को राज्य में 15 नए केस मिले हैं, जिनमें 9 जयपुर, 4 उदयपुर और 2 जोधपुर के हैं।
यह वीडियो भी देखें
प्रदेश में इस वर्ष कुल मरीजों की संख्या 54 हो गई है। 13 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। इनमें 3 जयपुर के अस्पतालों और 10 एम्स जोधपुर में भर्ती हैं। वहीं दूसरी तरफ गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा कि केंद्र के अनुसार कोरोनावायरस का वर्तमान में सामने आया वैरियंट घातक नहीं है। पर आम जनता खांसी, जुकाम या बुखार जैसे लक्षण नजर आने पर सावधानी बरतें। चिकित्सा संस्थान जाकर आवश्यक परामर्श, जांच एवं उपचार जरूर लें।
Updated on:
29 May 2025 10:58 pm
Published on:
29 May 2025 09:05 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
