
new car for administration
जयपुर। कोरोना की पहली लहर के दौरान साल 2020-21 में नए वाहन अपेक्षाकृत कम खरीदे गए मगर लाइसेंस पिछले वर्षों की तुलना में अधिक बनवाए गए। साल 2020-21 में पिछले साल की तुलना में करीब 74 हजार लोगों ने अधिक लाइसेंस बनवाए। जबकि, नए वाहन पिछले साल की तुलना में 35 फीसदी कम यानी की 5.25 लाख कम खरीदे गए। परिवहन विभाग ने इसका कारण कोविड और लॉकडाउन ही बताया। जबकि लॉकडाउन के दौरान आरटीओ व डीटीओ कार्यालय भी बंद रहे थे और लाइसेंस नहीं बनाए गए थे।
लाइसेंस बनाने में जयपुर पहले नंबर पर
साल 2020-21 में लाइसेंस बनाने में जयपुर रीजन राज्य में पहले स्थान पर रहा है। पूरे राज्य के 13.13 फीसदी लाइसेंस जयपुर में बनाए गए। इसके बाद दूसरे स्थान पर सीकर रहा। यहां 11.50 फीसदी, बीकानेर रीजन में 10.96 एवं अजमेर में 10.45 फीसदी लाइसेंस बनाए गए हैं। सामान्य लाइसेंस के साथ ही प्रोफेशनल लाइसेंस का आंकड़ा भी बढ़ा है। साल 2019-20 में जहां 68,244 प्रोफेशनल लाइसेंस बनवाए गए, वहीं 2020-21 में इनकी संख्या बढ़कर 89,597 हो गई। दूसरी तरफ लर्निंग लाइसेंस कम बने। इनका आंकड़ा दो लाख कम रहा। जबकि इससे पहले 2019-20 में 8851 लाइसेंस जारी किए गए थे। इससे उलट बस कंडक्टरों के लाइसेंस घट गए। पिछले साल केवल 1102 नए लाइसेंस जारी किए।
पिछले पांच वर्षों में वाहनों का रजिस्ट्रेशन
साल -------------- नए वाहनों की संख्या
2016-17 ----------- 1272986
2017-18 ----------- 1384364
2018-19 ----------- 1432719
2019-20 ----------- 1512334
2020-21 ------------ 987011
पांच वर्षों में लाइसेंस यों बने
साल --------- लाइसेंस की संख्या ----------- लर्निंग लाइसेंस
2016-17 ------- 878790 ----------------- 890249
2017-18 --------- 625890 --------------- 638702
2018-19 --------- 604920 --------------- 702993
2019-20 ---------- 754798 ------------- 920859
2020-21 ------------ 828767 ------------ 792277
-------------------------------
Published on:
08 Nov 2021 05:57 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
