प्रदेश में अगले सप्ताह नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के आसार

—माउंटआबू का पारा एक, चूरू का 6.1, फतेहपुर का 5.5 डिग्री सेल्सियस पारा दर्ज

जयपुर

Updated: February 04, 2023 01:21:54 pm

जयपुर. उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में सर्दी का असर धीरे—धीरे कम होता दिख रहा है। तेज धूप खिलने से मौसम में गर्माहट का एहसास देखने को मिल रहा है। दिल्ली, राजस्थान और मध्य प्रदेश में दिन के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है, लेकिन शाम के समय अभी भी यहां सर्दी का असर हावी है। जयपुर मौसम विभाग के प्रभारी आरएस शर्मा ने बताया कि उत्तर भारत से आ रही ठंडी हवाओं से तापमान में बदलाव देखने को मिल रहा है। प्रदेश में बीते 48 घंटे में सर्दी का असर कम हुआ है लेेकिन सुबह शाम ठंडी हवाओं की वजह से पारे में गिरावट अब भी जारी है। वहीं दिन में तेज धूप से लोगों को राहत मिली है। दिन में अब सर्दी का असर कम हो रहा है। अब सर्दी का असर सुबह-शाम का ही रह गया है। अब भी लोग सुबह-शाम सर्दी से बचाव के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं।
Weather Update- सर्दी से मिली राहत
आगामी तीन से चार दिनों तक मौसम साफ रहने और तेज सर्द हवाएं चलने की संभावना है। इससे न्यूनतम तापमान में और गिरावट के आसार हैं। सात से आठ फरवरी से प्रदेश में फिर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से कुछ जगहों पर कोहरा छाने के साथ ही शीतलहर का असर हावी होगा। जयपुर में शनिवार को आसमां पूरी तरह से साफ रहेगा।
प्रमुख जगहों का पारा
बीती रात को प्रदेश में सबसे कम पारा माउंटआबू का एक डिग्री, फतेहपुर का 5.5, अलवर का 7.9, भीलवाड़ा का 7.4, बीकानेर का 9.9, चित्तौडगढ का 7.8, चूरू का 6.1,पिलानी का 9.4, सीकर का 6.5, उदयपुर का 8.8, जयपुर का 11.4 डिग्री सेल्सियस पारा दर्ज किया गया।
होम /जयपुर

सबसे लोकप्रिय

शानदार खबरें

Follow Us

Download Partika Apps

Group Sites

बड़ी खबरें

राहुल गांधी के बचाव में आए कपिल सिब्बल, बोले - मानहानि का मुकदमा हो ही नहीं सकताराहुल गांधी की कम नहीं हो रही है मुश्किलें, अब ललित मोदी ने दी मुकदमा करने की धमकीरामनवमी पर बड़ा हादसाः मंदिर की बावड़ी धंसने से 13 श्रद्धालुओं की मौत, गृहमंत्री ने की पुष्टिVideo : वडोदरा में रामनवमी शोभा यात्रा पर पथराव, स्थिति नियंत्रण मेंसहारा के निवेशकों को मिलेगा उनका फंसा धन, सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अमित शाह ने दी जानकारीकर्नाटक चुनाव : भाजपा-JDS-कांग्रेस सबका दावा, बनेगी हमारी सरकारगृह मंत्री अमित शाह बोले, अगली रामनवमी पर प्रभु श्री राम अपने भव्यमंदिर अयोध्या में होंगे विराजमानविधानसभा में पोर्न देख रहे थे BJP विधायक, पीछे से किसी ने बना लिया वीडियो, अब हो रहा वायरल
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.