आगामी तीन से चार दिनों तक मौसम साफ रहने और तेज सर्द हवाएं चलने की संभावना है। इससे न्यूनतम तापमान में और गिरावट के आसार हैं। सात से आठ फरवरी से प्रदेश में फिर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से कुछ जगहों पर कोहरा छाने के साथ ही शीतलहर का असर हावी होगा। जयपुर में शनिवार को आसमां पूरी तरह से साफ रहेगा।
प्रमुख जगहों का पारा
बीती रात को प्रदेश में सबसे कम पारा माउंटआबू का एक डिग्री, फतेहपुर का 5.5, अलवर का 7.9, भीलवाड़ा का 7.4, बीकानेर का 9.9, चित्तौडगढ का 7.8, चूरू का 6.1,पिलानी का 9.4, सीकर का 6.5, उदयपुर का 8.8, जयपुर का 11.4 डिग्री सेल्सियस पारा दर्ज किया गया।
बीती रात को प्रदेश में सबसे कम पारा माउंटआबू का एक डिग्री, फतेहपुर का 5.5, अलवर का 7.9, भीलवाड़ा का 7.4, बीकानेर का 9.9, चित्तौडगढ का 7.8, चूरू का 6.1,पिलानी का 9.4, सीकर का 6.5, उदयपुर का 8.8, जयपुर का 11.4 डिग्री सेल्सियस पारा दर्ज किया गया।