19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

JKK: आज से दो दिनों तक मिलेगा खगोलीय पिंड देखने का मौका

टेलीस्कोप के माध्यम से शहरवासी जान सकेंगे आकाशीय रहस्य

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Savita Vyas

Nov 12, 2021

JKK: आज से दो दिनों तक मिलेगा खगोलीय पिंड देखने का मौका

file photo


जयपुर। शहरवासियों को आकाशीय रहस्यों से रूबरू कराने के लिए विज्ञान एवं प्रौधोगोगिक विभाग और राजस्थान सरकार की ओर से आज से जवाहर कला केंद्र में 'नाइट स्काई टूरिज्म' के तहत खगोलीय पिंडों का अवलोकन कराया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन 12 और 13 नवंबर को शाम 5 बजे से शाम 7 बजे तक जेकेके में होगा। टेलीस्कोप के माध्यम से लोग आकाशीय रहस्यों को जान सकेंगे। जेकेके की छत पर टेलीस्कोप के माध्यम से ग्रहों और सितारों का अवलोकन कराया जाएगा। खास बात यह है कि कार्यक्रम में प्रवेश केवल रजिस्ट्रेशन के माध्यम से होगा,जो निःशुल्क होगा। नाइट स्काई टूरिज्म के तहत खगोलीय पिंड के अवलोकन के लिए इच्छुक लोग निःशुल्क https://forms.gle/UfVPXdEECk1C6d9J6 पर रजिस्टर कर सकते हैं।


गौरतलब है कि कोरोना काल के दौरान गुलाबीनगरी में पर्यटकों की आवाजाही नगण्य हो गई थी। इसके बाद में पर्यटकों को आकर्षित करने लिए और विज्ञान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए राजस्थान सरकार और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से नाइट टूरिज्म की शुरुआत की गई थी। शहर के जंतर—मंतर और जवाहर कला केंद्र पर खगोलीय घटनाओं को देखने के लिए चुना गया था। तब से ही पर्यटकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। जयपुर शहर में खगोलीय पिंड को देखने की ख्वाहिश से देशभर से लोग पहुंच रहे हैं। जयपुर में जंतर-मंतर ही नहीं अब जवाहर कला केंद्र में भी लोगों को खगोलीय घटनाओं का अवलोकन करने का मौका मिल रहा है।