29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक मिनट भी खाली नहीं रह सकता पद, इसलिए अवकाश के दिन संभाला गोयल ने मुख्य सचिव का पद

भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी निहाल चन्द गोयल ने रविवार को शासन सचिवालय स्थित मुख्य सचिव कार्यालय में पदभार संभाल लिया।

2 min read
Google source verification
nihal chand goel

rajasthan cs

जयपुर। भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी निहाल चन्द गोयल ने रविवार को शासन सचिवालय स्थित मुख्य सचिव कार्यालय में पदभार संभाल लिया। निवर्तमान मुख्य सचिव अशोक जैन ने उन्हें कार्यभार सौंपा।

गोयल भारतीय प्रशासनिक सेवा के वर्ष 1982 बैच के अधिकारी है। राज्य सरकार ने शनिवार को गोयल को मुख्य सचिव के पद पर नियुक्त किया था। गोयल ने सोमवार को पद संभालने की इच्छा जाहिर की थी, लेकिन जैन का कार्यकाल रविवार को समाप्त हो रहा था। ऐसे में मुख्य सचिव का पद एक मिनट भी खाली नहीं रह सकता, जिसकी वजह से गोयल रविवार शाम ठीक छह बजे सचिवालय पहुंचे और जैन से कार्यभार ले लिया।

इस दौरान प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन पी.के. गोयल, प्रमुख सचिव परिवहन शैलेन्द्र अग्रवाल, प्रमुख सचिव सहकारिता अभय कुमार सिंह, प्रमुख सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संदीप वर्मा, शासन सचिव अल्पसंख्यक मामलात श्रेया गुहा, शासन सचिव कार्मिक भास्कर ए. सावंत मौजूद रहे। गोयल ने पद संभालने के बाद इन अधिकारियों के साथ बैठक भी की।

नये साल पर प्रदेश को नया मुख्य सचिव, एनसी गोयल के नाम पर लगी मोहर

बता दें कि शनिवार को राजस्थान पत्रिका से बातचीत में गोयल ने कहा था कि सरकार ने उन पर भरोसा कर बड़ी जिम्मेदारी दी है। उनके सामने चुनौती चल रही अपूर्ण परियोजनाओं को समय पर पूरा करवाना है। इसके लिए सभी विभागों का सहयोग लिया जाएगा। प्रदेश में रिफाइनरी, द्रव्यवती नदी, रिंग रोड, मुकुंदरा टाइगर रिजर्व में टाइगर ले जाने समेत सड़क, बिजली, पानी की बड़ी परियोजनाएं हैं।

इन प्रमुख पदों पर रहे
अतिरिक्त मुख्य सचिव वन, पर्यटन, मेट्रो कॉरपोरेशन के अध्यक्ष, जयपुर विकास प्राधिकरण में आयुक्त, कई विभागों के सचिव, जैसलमेर और अलवर के जिला कलक्टर, जोधपुर के संभागीय आयुक्त रह चुके है। इसके अलावा 2007 से 2012 तक केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति के समय कला मंत्रालय में संयुक्त सचिव भी रहे हैं।

सीबीएसई की दसवीं और बारहवीं परीक्षाएं मार्च में, बोर्ड ने तैयार किया टाइम टेबल

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग