31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

NIRF Ranking 2023: देश की टॉप 100 कॉलेजों की लिस्ट में राजस्थान के 4 कॉलेजों ने लहराया परचम

NIRF Ranking 2023: देश में नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) द्वारा जारी ओवर ऑल रैंकिंग-2023 में राजस्थान के 4 कॉलेजों ने जगह बनाई है।

less than 1 minute read
Google source verification
NIRF Ranking 2023

NIRF Ranking 2023

NIRF Ranking 2023: नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) द्वारा जारी ओवर ऑल रैंकिंग-2023 में राजस्थान के केवल 4 कॉलेजों ने जगह बनाई है। शिक्षा मंत्रालय ने 1 ओवरआल तथा दूसरी सब्जैक्ट के हिसाब रैंकिंग लिस्ट जारी की है। इसके अलावा सब्जैक्ट के हिसाब से तैयार लिस्ट में राजस्थान काफी पिछड़ा हुआ है। सब्जैक्ट टॉप लिस्ट में देश के टॉप 100 कॉलेजों की रैकिंग लिस्ट में राजस्थान का एक भी कॉलेज अपनी जगह नहीं बना पाया है।

शिक्षा मंत्रालय के (National Institutional Ranking Framework) द्वारा 5 जून को जारी एनआइआरएफ रैंकिंग 2023 के मुताबिक ओवर ऑल सूची में राजस्थान से पिलानी के बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस को 25वां, जयपुर के मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान को 62वां, जोधपुर के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान को 66वां और वनस्थली विद्यापीठ को 97वां स्थान मिला है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) मद्रास देश का पहला सर्वश्रेष्ठ शिक्षण संस्थान है तथा दूसरे स्थान पर बेंगलूरू स्थित भारतीय विज्ञान संस्थान (आइआइएससी) है। रैंकिंग की शुरुआत चार श्रेणियों के साथ की थी, अब 8 विषय विशिष्ट रैंकिंग सहित 12 श्रेणियां हैं।

दिल्ली-तमिलनाडु ने मारी बाजी
कॉलेजों की रैंकिंग लिस्ट में तमिलनाडु ने बाजी मारते हुए बेस्ट 100 कॉलेजों की सूची में 35 कॉलेजों ने जगह बनाई है। वहीं दिल्ली ने 32 कॉलेजों ने टॉप 100 की सूची में नाम शामिल किया है। इसके अलावा टॉप 10 में भी दिल्ली के पांच कॉलेजों ने जगह बनाई है। पश्चिम बंगाल के 9 कॉलेज और महाराष्ट्र के 3 कॉलेजों ने अपनी जगह बनाई है।

इन मानकों को आधार मानकर जारी की जाती है रैंकिंग
शिक्षा मंत्रालय की तरफ से शिक्षण, सीखना और संसाधन, अनुसंधान और व्यावसायिक अभ्यास, स्नातक परिणाम, आउटरीच और समावेशिता जैसे मानकों को आधार मानकर रैंकिंग जारी का जाती है। इस बार एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटीज की लिस्ट को भी शामिल किया गया है।

Story Loader