20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं

सरकारी तेल विपणन कंपनियों ( oil companies ) ने मंगलवार को दोनों ईंधन के दामों में कोई बदलाव नहीं किया। कंपनियों ने सोमवार को डीजल ( Diesal price ) के दाम में 12 पैसे प्रति लीटर की कटौती की थी, जबकि पेट्रोल ( Petrol price ) स्थिर रहा था। छह सितंबर को भी घरेलू बाजार में दोनों ईंधन के दाम में कोई घटबढ़ नहीं हुई थी। जयपुर में आज पेट्रोल 82.29 रुपए लीटर पर स्थिर रहा, जबकि डीजल के दाम 82.19 रुपए प्रति लीटर पर टिके रहे।

less than 1 minute read
Google source verification
पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं

पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं

जयपुर। सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने मंगलवार को दोनों ईंधन के दामों में कोई बदलाव नहीं किया। कंपनियों ने सोमवार को डीजल के दाम में 12 पैसे प्रति लीटर की कटौती की थी, जबकि पेट्रोल स्थिर रहा था। छह सितंबर को भी घरेलू बाजार में दोनों ईंधन के दाम में कोई घटबढ़ नहीं हुई थी। जयपुर में आज पेट्रोल 82.29 रुपए लीटर पर स्थिर रहा, जबकि डीजल के दाम 82.19 रुपए प्रति लीटर पर टिके रहे।
महानगरों का हाल
वाणिज्यिक नगरी मुंबई में डीजल का दाम 79.69 रुपए, पेट्रोल 88.73 रुपए प्रति लीटर पर टिका रहा। कोलकाता में पेट्रोल 83.57 रुपए, जबकि डीजल 76.66 रुपए पर टिका रहा। इसी तरह चेन्नई में पेट्रोल 85.04 और डीजल 78.48 रुपए प्रति लीटर पर स्थिर रहे।
पिछले महीने सिर्फ डीजल ही हुआ था महंगा
बीते जुलाई में देखा जाए तो सरकारी तेल कंपनियों ने सिर्फ डीजल का दाम ही बढ़ाया था। उस दौरान 10 किस्तों में डीजल के दाम बढ़ाए गए थे। उससे डीजल 1.60 रुपए प्रति लीटर महंगा हो चुका है। पेट्रोल की बात करें तो इसमें उस महीने इसकी कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई थी।
प्रति दिन छह बजे बदलती है कीमत
बता दें कि प्रति दिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोडऩे के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।
जानिए आपके शहर में कितना है दाम
पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको आरएसपी और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।