21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Corona Death In Rajasthan: राजस्थान में आज भी कोरोना से एक की मौत

Corona Death In Rajasthan: श्रीगंगानगर जिले में दर्ज हुई एक की मौतआज प्रदेश में मिले 16 नए कोरोना मरीज एक्टिव केस रहे हैं 259

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Tasneem Khan

Dec 17, 2021

One death due to corona in Rajasthan even today

One death due to corona in Rajasthan even today

Corona Death In Rajasthan:

प्रदेश में कोरोना से मौत का सिलसिला फिर शुरू हो गया है। 15 दिसंबर को एक मरीज की मौत के दूसरे दिन आज फिर एक मरीज की मौत दर्ज की गई है। श्रीगंगानगर जिले के मरीज की मौत हुई है। वहीं प्रदेश में कोरोना संक्रमण मरीजों का मिलना भी जारी है। आप 16 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। सात जिलों में ये नए मरीज मिले हैं। वहीं एक्टिव केस में कोई कमी यहां नहीं देखी जा रही है। अभी राज्य में 259 एक्टिव केस हैं। राज्य के 19 जिलों में एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं। वहीं पिछे 24 घंटों में 23 मरीजों की रिकवरी हुई है, इसके बाद भी एक्टिव केस में कमी नहीं दर्ज हुई है। एक्टिव केस में कमी नहीं आने से संक्रमण फैलने की संभावना लगातार बनी हुई है।

यहां मिले मरीज
जयपुर में 7, अजमेर में 3, उदयपुर में 2, भीलवाड़ा, बीकानेर, श्रीगंगानगर, झुंझुनूं में एक-एक नया मरीज मिला है।

यहां हैं एक्टिव केस
जयपुर में 107, उदयपुर में 22, अलवर में 21, बीकानेर में 20, हनुमानगढ़ में 19, अजमेर में 18, जोधपुर में 12, झुंझुनूं में 10, बाड़मेर में 7, सीकर में 5, बारां में 3, भरतपुर में 3, भीलवाड़ा में 3, दौसा में 2, डूगरपुर में 2, श्रीगंगानगर में 2, जालौर, चूरू और राजसमंद में एक-एक एक्टिव केस है।

जयपुर में आज मिले 7 नए कोरोना संक्रमित
वैशाली नगर में मिले सर्वाधिक मरीज
पांच इलाकों में दर्ज किए गए हैं संक्रमित

जयपुर जिलों में कोरोना संक्रमण का असर अभी भी कम नहीं हुआ है। आज भी 7 नए कोरोना पॉजिटिव जिले में मिले हैं। पांच इलाकों में यह नए संक्रमित दर्ज किए गए हैं। वैशाली नगर में 3, आदर्श नगर, बनीपार्क, सी-स्कीम और मुरलीपुरा में एक-एक नया मरीज मिला है।