गलता कुंड में डूबने से एक की मौत, खुले वाहन में ले गए शव

जयपुर. गलता कुंड में स्नान करने पहुंचे रामगंज निवासी मुकेश कोली (38) की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाल लिया।

जयपुर

Updated: June 03, 2023 01:35:50 am

जयपुर. गलता कुंड में स्नान करने पहुंचे रामगंज निवासी मुकेश कोली (38) की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाल लिया। बाद में शव को खुले वाहन में डाल कर मोर्चरी भिजवा दिया गया। पुलिस ने बताया कि मुकेश कोली की ताई की मृत्यु होने के कारण वह गलता कुंड में स्नान के लिए आया था। इस दौरान उसका पैर फिसल गया और गहरे पानी में चला गया। गलता गेट थानाधिकारी भगवान सहाय ने बताया की शव को ज्यादा देर रखना उचित नहीं था। इसलिए शव को मौके पर उपलब्ध गाड़ी से भेज दिया। गौरतलब है कि 108 एंबुलेंस मृतकों के शव को लेकर नहीं जाती हैं। ऐसे में अगर पुलिस चाहती तो निगम या किसी संस्था के वाहन में भी भेज सकती थी, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। जिस प्रकार के फोटो मिले उसके आधार पर यही प्रतीत हो रहा है कि उसकी मौत मौके पर हो गई थी क्योंकि आधा घंटा उसको निकालने में रेस्क्यू टीम को लगा था।

गलता कुंड में डूबने से एक की मौत, खुले वाहन में ले गए शव
होम /जयपुर

सबसे लोकप्रिय

शानदार खबरें

Follow Us

Download Partika Apps

Group Sites

बड़ी खबरें

Kokernag Encounter update : सीआरपीएफ का एक जवान घायल, अनंतनाग में आतंकियों से मुठभेड़ जारीसेना के जवान का दिनदहाणे अपहरण कर हत्या, छुट्टी मनाने के लिए घर आया था सिपाहीAsia Cup 2023: भारत ने जीता एशिया कप का 8वां खिताब, श्रीलंका को 10 विकेट से हरायापाकिस्तान को मिली पहली मिस यूनिवर्स, खूबसूरत इतनी की देखने वाला देखता रह जाएबीएसएफ ने पंजाब में मार गिराया पाकिस्तानी ड्रोनउत्तर प्रदेश में दुपट्टा खीचने वालों को ‘योगी की पुलिस’ ने मारी गोली, बंदूक छीनकर भागने की कोशिश में थे आरोपीबेटे के कॉलेज फीस को लेकर बुरी फंसी शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी, लोगों ने X पर चलाया हैशटैगअपनों की नाराजगी BJP को पड़ न जाए भारी! तीन पूर्व मुख्यमंत्री पार्टी के लिए क्यों बनें चुनौती?
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.