20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

60 फीट चौडी सडक पर बन सकेंगे वेयर हाउस

ऑनलाइन कारोबार (online business) का चलन बढने के साथ ही जयपुर विकास प्राधिकरण (Jaipur Development Authority) ने वेयर हाउस (Warehouse) योजना पर फोकस कर दिया है। शहर के गुजरने वाले प्रमुख 9 मार्गों पर जेडीए ने वेयर हाउस के लिए करीब 25 जगह चिह्नित की है। ये मार्ग या सडक करीब 60 फीट चौडे है। जेडीए अब 60 फीट चौडी सडकों पर वेयर हाउस के लिए भूखंड बेचेगा।

less than 1 minute read
Google source verification
60 फीट चौडी सडक पर बन सकेंगे वेयर हाउस

60 फीट चौडी सडक पर बन सकेंगे वेयर हाउस

60 फीट चौडी सडक पर बन सकेंगे वेयर हाउस
- ऑनलाइन कारोबार के चलन को देखते हुए जेडीए का वेयर हाउस पर फोकस
- बड़ी कंपनियों और निवेशकों से मांगे सुझाव- प्रस्ताव

जयपुर। ऑनलाइन कारोबार (online business) का चलन बढने के साथ ही जयपुर विकास प्राधिकरण (Jaipur Development Authority) ने वेयर हाउस (Warehouse) योजना पर फोकस कर दिया है। शहर के गुजरने वाले प्रमुख 9 मार्गों पर जेडीए ने वेयर हाउस के लिए करीब 25 जगह चिह्नित की है। ये मार्ग या सडक करीब 60 फीट चौडे है। जेडीए अब 60 फीट चौडी सडकों पर वेयर हाउस के लिए भूखंड बेचेगा।

जेडीए अधिकारियों के अनुसार निर्माण उद्योगों को बढावा देने से रोजगार में वद्धि होगी। एक निर्माण उद्योग से करीब 300 रोजगार जुडे होेते हैं। ऐसे में वेयर हाउस निर्माण उद्योग से जुडा हुआ है। अधिकारियों की मानें तो ई—कॉमर्स का चलन बढने से दिल्ली के बाद जयपुर सहित अन्य बडे शहरों में वेयर हाउस योजना सफल हो सकती है। बडी कंपनियों को वेयर हाउस की जरूरत होती है और अब जीएसटी लागू होने के बाद बडी कंपनियां बडे शहरों की ओर बढ रही है। इसके लिए उन्हें वेयर हाउस की जरूरत होगी। इसे देखते हुए जेडीए ने वेयर हाउस के लिए भूखंड चिह्नित कर कारोबारियों और निवेशकों से संपर्क साधना शुरू कर दिया है।

जेडीए की ये तैयारी

जयपुर विकास प्राधिकरण शहर में बनाए जाने वाले वेयर हाउस और लॉजिस्टिक्स भूखण्डों के लिए अलग से पॉलिसी बनाएगा। यह पॉलिसी हरियाणा और पंजाब की तर्ज पर बनाई जाएगी। इसके साथ ही निवेशकों की सुविधानुसार ही वेयर हाउस और लॉजिस्टिक्स भूखण्ड विकसित किए जाएंगे। वहीं सभी नियमों को स्पष्ट रूप से निवेशकों को जानकारी दी जाएगी। इससे पहले जेडीए निवेशकों ने विभिन्न सुझाव और प्रस्ताव ले रहा है।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग