6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan New Cabinet: जानिए कौन है एकमात्र महिला विधायक डाॅ मंजू बाघमार, जिनको बनाया गया है मंत्री

Rajasthan New Cabinet: जायल विधायक डाॅ मंजू बाघमार ( Manju Baghmar ) को राज्य मंत्री बनाने पर जायल में खुशी की लहर है। कस्बे सहित विधानसभा क्षेत्र में जगह जगह आतिशबाजी के साथ मिठाई बांटकर समर्थक प्रसन्नता जता रहे हैं ।

2 min read
Google source verification
manju_bhagmar_minister.jpg

Rajasthan New Cabinet: राजस्थान में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व वाली BJP सरकार का शनिवार को पहला मंत्रिमंडल विस्तार ( Rajasthan Cabinet Expansion) हो गया जिसमें 22 मंत्रियों ने शपथ ली। राज्यपाल कलराज मिश्र ने राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मंत्रियों को मंत्री पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। जिनमें बारह कैबिनेट और पांच राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं पांच राज्य मंत्री शामिल हैं।

जिन 22 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है, उनमें से 17 पहली बार मंत्री बने हैं। उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी सहित केवल 2 महिला विधायकों को भजनलाल सरकार में जगह मिली है। राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में भाजपा से 9 महिला विधायकों ने चुनाव जीता है लेकिन उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी सहित केवल 2 महिला विधायकों को भजनलाल सरकार में जगह मिली है। दीया कुमारी ने 15 दिसंबर को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ डिप्टी सीएम पद की शपथ ली थी। वहीं 30 दिसंबर को राजस्थान कैबिनेट में दूसरी महिला मंत्री के रूप में डॉ. मंजू बाघमार ( Manju Baghmar ) ने शपथ ली।

जायल विधायक डाॅ मंजू बाघमार को राज्य मंत्री बनाने पर जायल में खुशी की लहर है। कस्बे सहित विधानसभा क्षेत्र में जगह जगह आतिशबाजी के साथ मिठाई बांटकर समर्थक प्रसन्नता जता रहे हैं । मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय उदयपुर में प्रोफेसर रही डॉ. बाघमार दूसरी बार जायल विधानसभा क्षेत्र से विधायक निर्वाचित हुई हैं। वर्ष 2008 से लगातार चार बार भाजपा प्रत्याशी रही बाघमार वर्ष 2013 व 2023 में विधायक निर्वाचित हुई। वहीं पहली बार 2008 व फिर 2018 में कांग्रेस प्रत्याशी डाॅ मंजू देवी मेघवाल से चुनाव हार चुकी हैं।

Rajasthan Cabinet Full List:

कैबिनेट मंत्री:
किरोड़ीलाल मीणा
गजेंद्र सिंह खींवसर
राज्यवर्धन राठौड़
बाबूलाल खराड़ी
मदन दिलावर
जोगाराम पटेल
सुरेश रावत
अविनाश गहलोत
जोराराम कुमावत
हेमंत मीणा
कन्हैयालाल चौधरी
सुमित गोदारा


5 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार):

संजय शर्मा
गौतम कुमार
झाबर सिंह खर्रा
सुरेंद्रपाल सिंह टीटी
हीरालाल नागर


पांच राज्यमंत्री:

ओटाराम देवासी
डॉ. मंजू बाघमार
विजय सिंह चौधरी
कृष्ण कुमार विश्नोई
जवाहर सिंह बेडम

यह भी पढ़ें : भाजपा का बड़ा दांव, चुनाव से पहले प्रत्याशी को बनाया मंत्री, समर्थकों ने मनाया जश्न