21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ओपन स्कूल के व्यक्तिगत संपर्क शिविर स्थगित

कोविड के कारण लिया गया निर्णयपहले भी स्थगित हो चुके हैं व्यक्तिगत संपर्क शिविर

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

May 22, 2021

ओपन स्कूल के व्यक्तिगत संपर्क शिविर स्थगित

ओपन स्कूल के व्यक्तिगत संपर्क शिविर स्थगित



जयपुर, 22 मई

राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल जयपुर से सत्र 2020-21 में 10वीं व 12वीं कक्षाओं के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थियों के लिए लगने वाले व्यक्तिगत परामर्श शिविर (पीसीपी) एक बार फिर स्थगित कर दिए हैं। गौरतलब है कि हर साल स्टेट ओपन स्कूल से सैकेंडरी और सीनियर सैकेंडरी कक्षाओं में एडमिशन लेने वाले विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम की जानकारी,परीक्षा पैटर्न और विषयवार प्रशिक्षण के लिए कक्षाओं का आयोजन किया जाता है। ऐसे विद्यार्थी किसी वजह से पढ़ाई बीच में छोड़ चुके हैं वह 10वीं और 12वीं पास करने के लिए इन व्यक्तिगत परामर्श शिविर कक्षाओं के माध्यम से पढ़ाई के साथ वापस जुड़ पाते हैं लेकिन कोविड के कारण स्टेट ओपन ने इन्हें स्थगित करने का निर्णय लिया है।
पहले भी हो चुके हैं स्थगित
गौरतलब है कि इन शिविरों का आयोजन गत वर्ष 25 दिसंबर,2020 से 8 जनवरी 2021 तक होना था, उस दौरान इन्हें स्थगित कर जून में करने का निर्णय लिया गया लेकिन अब कोविड के लगातार बढ़ते खतरे और लॉकडाउन की स्थितियों के कारण इन्हें फिर से स्थगित कर दिया गया है।
15 दिन होता है सैद्धांतिक और प्रायोगिक कक्षाओं का आयोजन’
जानकारी के मुताबिक राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की ओर से हर साल स्कूलों में विंटर वेकेशन के दौरान इन शिविरों का आयोजन किया जाता है लेकिन पिछले साल स्कूल बंद होन के कारण इन शिविरों का आयोजन नहीं किया जा सका था। ऐसे में ओपन स्कूल ने जून में इनके आयोजन करने का निर्णय लिया था। गौरतलब है कि इन शिविरों में विभिन्न विषयों की सैद्धांतिक व प्रायोगिक कक्षाओं का आयोजन किया जाता है। जिसमें हिंदी,अंग्रेजी, पंजाबी, डाटा एंट्री,चित्रकला, गृह विज्ञान, भौतिक, गणित, रसायन, जीव विज्ञान, पर्यावरण, इतिहास आदि प्रमुख रूप से शामिल हैं।

इनका कहना है,
पीसीपी का आयोजन एक जून से 15 जून तक किया जाना था लेकिन कोविड को देखते हुए हमने इसे स्थगित करने का निर्णय लिया है। बच्चों के स्वास्थ्य के साथ कोई खिलवाड़ नहीं किया जा सकता।
निर्मला सिंह,सहायक निदेशक,
राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल