भारतीय खुफिया एजेंसियों का मानना है कि हेरोइन की तस्करी में लिप्त तस्करों की पीठ पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई और सेना का हाथ होने के कारण पाक रेंजर्स इस खेल को रोक पाने में असमर्थ हैं।
श्रीगंगानगर. पत्रिका न्यूज नेटवर्क. राजस्थान फ्रंटियर में पाकिस्तानी ड्रोन की भारतीय सीमा में घुसपैठ पर बीएसएफ ने पाक रेंजर्स के अधिकारियों को खूब खरी-खरी सुनाई है। बीकानेर सेक्टर में घड़साना के पास सतराना में तैनात बटालियन के अधीन केके टिब्बा सीमा चौकी के इलाके में भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा की जीरो लाइन पर बीएसएफ और पाक रेंजर्स के अधिकारियों के बीच हुई बॉर्डर मीटिंग सेक्टर लेवल समन्वय के लिए थी। लेकिन इसमें बीकानेर और श्रीगंगानगर सेक्टर के बीएसएफ अधिकारियों ने ड्रोन की घुसपैठ को प्रमुखता से उठाया। भारतीय सीमा में घुसपैठ करने वाले ड्रोन का उपयोग हेरोइन की तस्करी में किए जाने के ठोस सबूत भी पाक रेंजर्स के अधिकारियों को दिए गए।
बीएसएफ सूत्रों के अनुसार गुरुवार को 1 घंटा 40 मिनट तक चली मीटिंग में भारत की तरफ से बीएसएफ के अधिकारियों ने पाकिस्तान के अधिकारियों के समक्ष सीमा में ड्रोन से घुसपैठ पर कड़ा एतराज जताया। इस पर पाक रेंजर्स के अधिकारियों ने ठोस आश्वासन देने की बजाय यह कह कर पल्ला झाड़ लिया कि ड्रोन की घुसपैठ रोकने की कोशिश की जाएगी।
राजस्थान फ्रंटियर में पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमा में घुसपैठ की सर्वाधिक घटनाएं श्रीगंगानगर सेक्टर में हो रही है। ड्रोन की घुसपैठ के पीछे पाकिस्तानी तस्करों का हाथ है जो पंजाब के ड्रग माफिया को हेरोइन की खेप भेजने के लिए इनका इस्तेमाल कर रहे हैं। भारतीय खुफिया एजेंसियों का मानना है कि हेरोइन की तस्करी में लिप्त तस्करों की पीठ पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई और सेना का हाथ होने के कारण पाक रेंजर्स इस खेल को रोक पाने में असमर्थ हैं।
पाक जमीन का उपयोग:
बीएसएफ के बीकानेर सेक्टर डीआइजी पुष्पेन्द्र सिंह ने बताया कि पाकिस्तानी कमांडर ऑफिसर और बीएसएफ के बटालियन अधिकारी निर्धारित समय 12 बजे जीरो लाइन पर मिले। बीएसएफ ने पाक अधिकारियों से पाकिस्तान की तरफ से लगातार हो रही ड्रोन से घुसपैठ के साक्ष्य देते हुए इसे बंद करने के लिए कहा।
पाक अप्रेल में रखेगा मीटिंग:
पाकिस्तान सुरक्षा बल के अधिकारियों ने कहा कि अब दोनों देशों के बीच अगली मीटिंग भी शीघ्र की जाएगी। इस बार अप्रेल में पाकिस्तान की तरफ से जीरो लाइन पर मीटिंग कॉल की जाएगी। बालाकोट के बाद दोनों देशों के बीच पश्चिमी सीमा पर यह पहली सेक्टर लेवल बॉर्डर मीटिंग हुई है। इस बार बैठक का कॉल भारत की तरफ से सीमा सुरक्षा बल ने किया था।
पाक की नापाक हरकतें- 2023