scriptतीसरे चरण का मतदान: पंच-सरपंच प्रत्याशियों ने समर्थकों के साथ भरे नामांकन | Panchayat Election 2020 In Jaipur : Third Phase Voting | Patrika News

तीसरे चरण का मतदान: पंच-सरपंच प्रत्याशियों ने समर्थकों के साथ भरे नामांकन

locationजयपुरPublished: Jan 20, 2020 08:04:40 pm

Submitted by:

abdul bari

Panchayat Election 2020 In Jaipur. झोटवाड़ा पंचायत समिति की कुल 19 ग्राम पंचायतों में सोमवार को सरपंच व वार्डपंचों ने तीसरे चरण के तहत होने वाले चुनावों के लिए अपने-अपने नामांकन दाखिल किए। ( Jaipur News )

सिंवारमोड़/जयपुर.
Panchayat Election 2020 In Jaipur. झोटवाड़ा पंचायत समिति की कुल 19 ग्राम पंचायतों में सोमवार को सरपंच व वार्डपंचों ने तीसरे चरण के तहत होने वाले चुनावों के लिए अपने-अपने नामांकन दाखिल किए।

प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों के साथ पर्चे दाखिल किए ( Jaipur News )
तीसरे चरण के तहत 29 जनवरी को सरपंच व वार्डपंचों का चुनाव होना है। सिरसी रोड़ के ग्राम पंचायत निमेड़ा, मुण्डियारामसर, फतेहपुरा, बेगस सहित सभी पंचायतों मुख्यालयों पर प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों के साथ पर्चे दाखिल किए।
कहां कितने नामांकन

जानकारी के मुताबिक निमेड़ा ग्राम पंचायत में 10 सरपंच, 24 वार्डपंच, मुण्डियारामसर में 6 सरपंच, 34 वार्डपंच, फतेहपुरा में 8 सरपंच, 35 वार्डपंच, बेगस में 8 सरपंच, 24 वार्डपंच ने नामांकन भरा।
संवीक्षा 21 जनवरी को सुबह 10.30 बजे से शुरू होगी

निर्धारित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार इन नामांकन पत्रों की संवीक्षा 21 जनवरी को सुबह 10.30 बजे से शुरू होगी। इसके बाद दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। तीसरे चरण के लिए नाम वापसी का समय समाप्त होने के तुरंत बाद चुनाव लडऩे वाले प्रत्याशियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा तथा चुनाव प्रतीकों का आवंटन होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो