21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Father’s Day: फादर्स डे पर #PapaKiLoveLanguage अभियान*

Father's Day: इस फादर्स डे पर पितृत्व की भावना को सलाम करते हुए #PapaKiLoveLanguage नामक एक दिल को छू लेने वाला अभियान शुरू किया है। कई आकर्षक पहल पेश करने के साथ यह अभियान पिता और बच्चों के बीच अनकहे प्रेम और अनुराग का जश्न मनाता है और यूजर्स को अपने पिता के प्रति प्यार का इजहार करने के लिए प्रेरित करता है।

2 min read
Google source verification
Father's Day: फादर्स डे पर #PapaKiLoveLanguage अभियान*

Father's Day: फादर्स डे पर #PapaKiLoveLanguage अभियान*

Father's Day: इस फादर्स डे पर पितृत्व की भावना को सलाम करते हुए #PapaKiLoveLanguage नामक एक दिल को छू लेने वाला अभियान शुरू किया है। कई आकर्षक पहल पेश करने के साथ यह अभियान पिता और बच्चों के बीच अनकहे प्रेम और अनुराग का जश्न मनाता है और यूजर्स को अपने पिता के प्रति प्यार का इजहार करने के लिए प्रेरित करता है। #PapaKiLoveLanguage उन अप्रत्यक्ष शब्दों पर केंद्रित है, जिन पर भारतीय पिता अपने बच्चों के लिए स्नेह व्यक्त करने और चिंता दिखाने के लिए भरोसा करते हैं और ये अक्सर ‘पैसे क्या पेड़ पर उगते है’ जैसे व्यंग्य पर आधारित होता है।
#PapaKiLoveLanguage के जरिये यूजर्स को अपने पिता की ऐसी बातों को सामने लाने और छोटे-छोटे पुराने किस्सों, फोटो, मीम्स और वीडियो के माध्यम से दिलचस्प यादें साझा करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। यूजर्स अपने पिता के सुपरहीरो वाले मौकों को याद कर सकते हैं, यानी उन अनोखे तरीकों को जिनके माध्यम से उनके पिता ने उन पर अपने प्रेम की वर्षा करते हुए यह याद दिलाया कि वह भी उनकी चिंता करते हैं। इस अभियान के एक हिस्से के रूप में कू एप ने मंच पर कवियों के लिए एक विशेष कविता प्रतियोगिता की भी शुरुआत की ताकि वे कविता के माध्यम से अपने पिता के लिए आभार व्यक्त कर सकें। कू एप के पास कवियों का एक समृद्ध और लगातार बढ़ता समुदाय है जो सक्रिय रूप से कई भाषाओं में अपनी मूल रचनाओं को साझा करते हैं।
इस अभियान के बारे में बताते हुए कू एप के प्रवक्ता ने कहा, 'भले ही कई भारतीय पिता सीधे शब्दों में अपने प्यार का इजहार नहीं करते हैं, लेकिन बच्चों के प्रति अपने प्रेम होने का भरोसा दिलाने का उनका अपना तरीका है। अक्सर वाकपटुता, हाजिरजवाबी और व्यंग्य से भरे आसान मुहावरे और अभिव्यक्ति, एक पिता और एक बच्चे के बीच के रिश्ते को परिभाषित करते हैं। एक सामाजिक मंच के रूप में कू एप ने एक अनूठा समुदाय बनाया है जहां यूजर्स अपनी पसंद की भाषा में आजादी से खुद को अभिव्यक्त करते हैं और अपने जीवन के बेहतरीन पलों का जश्न मनाते हैं। हम सभी यूजर्स को #PapaKiLoveLanguage के माध्यम से बिना किसी झिझक के अपने पिता के प्रति अपने प्यार को फिर से सामने लाने के लिए आमंत्रित करते हैं। सभी पिताओं और होने वाले पिताओं को 'हैप्पी फादर्स डे’।'


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग