14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अभिभावकों ने किया पैदल मार्च

मानव श्रृंखला बनाते हुए अभिभावक गुलाब का फूल लेकर मुख्यमंत्री निवास पहुंचे

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Jaya Gupta

Sep 13, 2021

parents.jpg

जयपुर। राजस्थान अभिभावक संघ के बैनर तले अभिभावकों ने अपने विभिन्न मांगों को लेकर बाइस गोदाम से मुख्यमंत्री निवास की ओर शांतिपूर्वक पैदल मार्च किया। मानव श्रृंखला बनाते हुए अभिभावक गुलाब का फूल लेकर मुख्यमंत्री निवास पहुंचे। यहां अधिकारियों को मांगपत्र सौंपा। अभिभावकों की ओर से सुशील शर्मा, प्रियंका मेहता, लक्ष्मी शर्मा, नरेश कृपलानी ने मुख्यमंत्री निवास पर अपनी मांगों को लेकर विस्तृत चर्चा की। वार्ता के दौरान मांगों पर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया गया।, वहीं दूसरी ओर अभिभावक एकता आंदोलन राजस्थान, राजस्थान पेरेंट्स फोरम, पेरेंट्स वेलफेयर सोसाइटी की ओर से अलग से फीस एक्ट 2016 की पालना सहित 11 सूत्री मांग पत्र मुख्यमंत्री आवास पर सौपा।

ज्ञापन में ये हैं मांगे
कोरोना काल को देखते हुए अभिभावकों के हित में सरकार अध्यादेश लाकर वार्षिक स्कूल फीस को वर्ष 2019-20 की फीस का 15 फीसदी करे। निजी विद्यालयों को पाबंद कर बच्चे के शिक्षा के संवैधानिक अधिकार की रक्षा की जाए। ऑनलाइन क्लास व परीक्षा को जारी रखा जाए। टीसी की अनिवार्यता समाप्त करे। साथ ही जब तक बच्चों का पूर्ण वैक्सीनेशन ना हो जाए, तब तक स्कूल न खोले जाए।
----------------------