scriptPatrika Bulletin 17 May : एक खबर में ही देखें आज के कार्यक्रम, रोज़गार और काम की खबरें | patrika bulletin todays programme employment and useful latest news | Patrika News
जयपुर

Patrika Bulletin 17 May : एक खबर में ही देखें आज के कार्यक्रम, रोज़गार और काम की खबरें

Patrika Bulletin 17 May : एक खबर में ही देखें आज के कार्यक्रम, रोज़गार और काम की खबरें

जयपुरMay 17, 2022 / 08:44 am

Nakul Devarshi

patrika bulletin todays programme employment and useful latest news
आज का सुविचार

जीवन एक यात्रा है, इसे जबरदस्ती तय ना करें.. बल्कि इसे जबरदस्त तरीके के तय करें

आज क्या खास
– राजस्थान में सोमवार सुबह 8 बजे से चल रही वन्यजीव गणना 2022 आज होगी पूरी, दो साल बाद पता चलेगा कि जंगलों में वन्यजीवों की वास्तविक संख्या कितनी क्या है
– कांग्रेस की आजादी की गौरव यात्रा का स्वागत, जयपुर में आज गांधी सर्कल से राम निवास बाग तक निकलेगी रैली
– भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) का रजत जयंती समारोह आज, पीएम नरेंद्र मोदी का सुबह 11 बजे रहेगा वर्चुअल संबोधन, जारी किया जाएगा एक डाक टिकट
– ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे के खिलाफ अंजुमन मस्जिद कमेटी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई, वीडियोग्राफी सर्वेक्षण रिपोर्ट वाराणसी की स्थानीय अदालत में आज की जाएगी पेश
– अमरनाथ यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय की आज अहम बैठक
– राजस्थान के निजी स्कूलों में आरटीई के तहत होनहार गरीब बच्चों के प्रवेश के लिए लॉटरी आज, 30 हजार निजी स्कूलों में प्रवेश के लिए दो लाख आवेदन
– पत्रिका इन एजुकेशन के जयपुर में 18 मई से शुरू हो रहे समर कैम्प में भाग लेने के लिए आवेदन की आज अंतिम तिथि
– भारतीय जीवन बीमा निगम एलआइसी आज होगी घरेलू शेयर बाजारों में लिस्ट
– भारतीय नौसेना में अत्याधुनिक युद्धपोत आइएनएस सूरत व आइएनएस उदयगिरी आज शामिल होंगे, मुंबई में एक साथ जलावतरण आज, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह होंगे मुख्य अतिथि
– इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर आज दोपहर 2 बजे नई दिल्ली स्थित इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्रालय में साइबर सुरक्षा निर्देशों पर एफएक्यू दस्तावेज करेंगे जारी
– आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास की सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक प्रमुखों से मुलाक़ात आज, क्रेडिट प्रवाह की समीक्षा और परिसंपत्ति गुणवत्ता पर दृष्टिकोण का करेंगे आंकलन
– पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पश्चिम मिदनापुर में सरकारी कार्यक्रम में ‘कृषक रत्न’ पुरस्कार प्रदान करेंगी
– अमरीकी कांग्रेस के विशेष स्तर में आज शाम पहली बार होगी यूएफओ पर लाइव सुनवाई
– राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के असर से 5 डिग्री तक लुढ़का पारा, आज भी जारी रहेगी राहत, कल से फिर लौटेगी लू मौसम विभाग ने आज राजस्थान के 7 जिलों झुंझुनू, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू जिलों में मेघगर्जन, धूल भरी आंधी, अचानक तेज हवाएं चलने की आशंका
– वर्ल्ड हाइपरटेंशन डे आज
– आइपीएल में आज मुंबई का मुकाबला हैदराबाद से शाम 7.30 बजे मुंबई में, कल दिल्ली ने पंजाब को हराया
– ग्यारह दिवसीय कान्स फिल्म महोत्सव 2022 की होगी शुरुआत, 28 मई तक चलेगा महोत्सव
– 12वीं हॉकी इंडिया जूनियर पुरुष राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2022 तमिलनाडु के कोविलपट्टी में आज से होगी शुरू
खबरें आपके काम की
– राजस्थान में कोरोना के 69 नए संक्रमित मिले, जयपुर में मिले सर्वाधिक 57 मरीज, राज्य में एक्टिव केस की संख्या अब 532
– बायोलॉजिकल ई. लिमिटेड ने अपनी कोरोना वैक्सीन कॉर्बोवैक्स के दाम 840 रुपए से घटाकर 250 रुपए किए, अब वैक्सीन लगाने के शुल्क समेत यह डोज 990 के जगह 400 रुपए में लगवाई जा सकेगी
– नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेश पर राजस्थान प्रदूषण निवारण मंडल ने नदी-तालाब में दूषित पानी डालने की दोषी भीलवाड़ा नगर परिषद पर लगाया 2.40 करोड़ रुपए का जुर्माना, 25 मई तक जमा कराना होगा
– बूंदी का रामगढ़ विषधारी अभ्यारण्य बना प्रदेश का चौथा टाइगर रिजर्व, गजय नोटिफिकेशन जारी
– भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की जयपुर में बैठक 20-21 मई को, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 19 को आएंगे
– राजस्थान की मौजूदा सरकार की ओर से पिछले 4 सालाना बजट में की गई घोषणाओं के क्रियान्वयन पर 1 व 2 जून को होगा महामंथन
– राजस्थान पर्यटन निगम पैलेस ऑन व्हील को इस बार किस मॉडल पर चलाएगा इसका फैसला 19 मई को होगा, कोरोना के कारण दो साल से यह ट्रेन बेपटरी है
– रणथम्भौर नेशनल पार्क में अब सपारी वाहन चालक और गाइड नहीं कर सकेंगे फोटोग्राफी, वन उप संरक्षक (पर्यटन) ने लागई रोक
– भारत के गेहूं के निर्यात पर रोक लगाने से विश्व बाजार में गेहूं की कीमतें रेकॉर्ड ऊचाई पर
– यूक्रेन संकट का महंगाई की बढ़ोतरी में 59 फीसदी योगदान, सबसे ज्यादा महंगाई पश्चिम बंगाल में, राजस्थान भी टॉप टेन राज्यों में शामिल
– विमान ईंधन (एटीएफ) के दामों में 5.3 फीसदी बढ़े, इस साल के पहले साढ़े पांच माह में 10वीं बार बढ़ाए गए दाम
– अत्यधिक धुंध के कारण वैष्णौदेवी धाम के लिए हेलिकॉप्टर सेवा रोकी गई
– फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने लेबर पार्टी की नेता और स्रम मंत्री एलिजाबेथ बोर्न को नया प्रदानमंत्री नियुक्त किया, 30 साल में फ्रांस की पीएम बनने वाली दूसरी महिला
– इस बार नौतपा 25 मई से 2 जून तक, भीषण गर्मी के दौरान बरसात हुई तो खंडित होगा मानसून
– माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का हायर सैकंडरी का पहला परिणाम आएगा इसी माह में, बोर्ड ने की तैयारी
– राजस्थान आयुर्वेद विभाग में नर्स/कंपाउंडर जूनियर ग्रेड के 704 पदों की लंबित भर्ती की वरीयता सूची जारी
– एम्स भोपाल में संकाय व गैर संकाय के कुल 142 पदों के लिए निकली भर्ती, ऑनलाइन आवेदन नोटिफिकेशन जारी होने के 30 दिन के भीतर करना होगा
– एनटीए ने नीट यूजी- 2022 के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 15 मई से बढ़ा कर 20 मई की
– राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग की ओर से जेईएन भर्ती परीक्षा कल से 20 मई तक, 1.35 अभ्यर्थी होगों शामिल

Home / Jaipur / Patrika Bulletin 17 May : एक खबर में ही देखें आज के कार्यक्रम, रोज़गार और काम की खबरें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो